JNU में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग पर फटे पोस्टर,हुई पत्थरबाजी

दिल्ली के JNU (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ) में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पोस्टर फाड़े गए और जमकर पत्थरबाजी हुई। विवाद के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
jnu stone pelting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। इस फिल्म की स्क्रीनिंग ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) द्वारा आयोजित की गई थी, लेकिन स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों ने नारेबाजी की, पोस्टर फाड़े और पत्थरबाजी भी की। घटना के बाद, स्क्रीनिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। ABVP ने वामपंथी छात्र संगठनों पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद कैंपस में तनाव बढ़ गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

विरोध करना ठीक, लेकिन हिंसा नहीं : ABVP

इस विवाद पर ABVP-JNU की सचिव शिखा स्वराज ने कहा कि ABVP द्वारा साबरमती ढाबा पर आयोजित इस स्क्रीनिंग के दौरान पत्थर फेंके गए। उन्होंने बताया कि कुछ लोग छत या बालकनी से पत्थर फेंक रहे थे, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। शिखा स्वराज ने कहा, चाहे आप फिल्म से सहमत हों या असहमत, फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक नहीं लगाई जा सकती। उनका कहना था कि यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।

द साबरमती रिपोर्ट का लगातार हो रहा विरोध 

विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report रिलीज के बाद से विवादों में रही है। फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस कांड पर आधारित होने की वजह से फिल्म को लेकर अलग-अलग राय हैं। कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है, जबकि कुछ लोगों ने इसे एकतरफा दृष्टिकोण के साथ बनाई गई फिल्म बताया है। कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों ने फिल्म का समर्थन किया, जबकि कुछ संगठनों ने इसे समाज में नफरत फैलाने वाली फिल्म बताया।

फिल्म के कलाकार और निर्माता कौन हैं?

मफिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के निर्देशक धीरज सरना हैं, जबकि मुख्य भूमिकाओं में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है, जो पहले भी विवादित विषयों पर काम कर चुकी हैं। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म के जरिए इस कांड के पीछे की कहानी और उससे जुड़े विवादों को फिल्मी दृष्टिकोण के साथ पेश किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हिंदी न्यूज जेएनयू The Sabarmati Report द साबरमती रिपोर्ट जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय JNU ABVP वामपंथी नक्सलवाद वामपंथी और लिबरल नेशनल हिंदी न्यूज