संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार, 11 दिसंबर लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हो गई। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं। कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने सिंधिया से कहा कि आप लेडी किलर हो। कल्याण बनर्जी ने कहा कि आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं। कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने सिंधिया से कहा कि आप लेडी किलर हो। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा- सिंधिया
कल्याण बनर्जी ने कहा कि Scindia परिवार से महाराजा हैं, तो क्या वह सभी को कमतर समझते हैं। इस पर Scindia ने कहा कि आप व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम Jyotiraditya Scindia है। मेरे परिवार के बारे में आप गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। हालांकि हंगामा बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने अपने बयान पर माफी मांगी लेकिन सिंधिया ने कहा कि वह उनकी माफी स्वीकार नहीं करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रैंप वॉक, हुनर देख हैरान हुए यूजर्स
संसद में सिंधिया ने सावंत से गुस्से में क्यों कहा- माझ्या जवळ येऊन बसा
माफी को स्वीकार नहीं करता- सिंधिया
कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि मेरा इरादा Scindia या किसी और को ठेस पहुंचाने का नहीं था। कल्याण बनर्जी ने सॉरी कहा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री Scindia खड़े हुए और कहा कि हम सभी यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने आए हैं। आप नीतियों की आलोचना कर सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हर व्यक्ति स्वाभिमान के साथ आता है। उन्होंने कहा कि सॉरी लेकिन मैं इस माफी को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने देश की महिलाओं का अपमान किया है। कल्याण बनर्जी ने जब बोलना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कल्याण बनर्जी को निकाले पार्टी से
कल्याण बनर्जी के इस बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी की शिकायत की है। महिला सांसदों का आरोप है कि कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है। सांसदों की मांग है कि कल्याण बनर्जी को पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें