संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को बीएसएनएल (BSNL) को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 9 हजार करोड़ के घाटे में चल रही BSNL आज 2 हजार करोड़ के मुनाफे में है। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत और सिंधिया के बीच जुबानी जंग भी हुई। सिंधिया ने कहा है कि BSNL के विकास और सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी।
चुनाव हारने के 11 दिन बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
BSNL घाटे से मुनाफे में कैसे पहुंची?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बताया कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने BSNL को 3.35 लाख करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा, 2022 में सरकार ने 1.64 लाख करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज भी जारी किया। उन्होंने कहा कि BSNL अब घाटे से उबरकर 2 हजार करोड़ रुपए के मुनाफे में पहुंच गई है।
BSNL सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी
Jyotiraditya Scindia ने बताया कि अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 90.7 लाख हो गई है। जबकि पहले यह केवल 8.80 लाख थी। उन्होंने यह भी कहा कि मई 2025 तक BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, जो कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति को मजबूत करेगा।
माधव राष्ट्रीय उद्यान के बाद रातापानी बना MP का 9वां टाइगर रिजर्व
सावंत और सिंधिया के बीच जुबानी जंग
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने BSNL और MTNL की सेवाओं को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि 2014 के बाद कितने सांसद BSNL का उपयोग कर रहे हैं, और दावा किया कि अधिकांश सांसद जियो का इस्तेमाल करते हैं। इस पर सिंधिया ने मराठी में जवाब देते हुए कहा, "माझ्या जवळ येऊन बसा यानी मेरे बगल में बैठिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मध्य प्रदेश में उमड़ा आक्रोश
लोकसभा स्पीकर ने दिया जवाब
जब सावंत ने BSNL की सेवाओं पर सवाल उठाए, तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टोका और कहा कि संसद में BSNL और MTNL की सेवाएं ही चलती हैं। इसके जरिए उन्होंने सरकारी टेलीकॉम सेवाओं की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
सरकार के रिवाइवल प्रयास
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जोर देकर कहा कि BSNL के 55 हजार कर्मचारियों की जिम्मेदारी सरकार पर है। 2022 में दिए गए 1.64 लाख करोड़ रुपए के रिवाइवल पैकेज का उद्देश्य BSNL को मजबूत बनाना और उसे प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम मार्केट में खड़ा करना था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें