New Update
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज ने रिश्वत के रूप में तीन किलो आलू मांगे ( Kannauj Potatoes bribes )। इस मामले में चौकी इंचार्ज को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
दरअसल एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज और एक शिकायतकर्ता के बीच आलू के रूप में रिश्वत की मांग की जा रही थी। ( ALU RISWAST VIRAL AUDIO )
सौरिख थाना क्षेत्र की चपुन्ना पुलिस चौकी में तैनात इंचार्ज रामकृपाल सिंह ( Ram Kripal Singh ) और शिकायतकर्ता के बीच बातचीत का यह ऑडियो वायरल हुआ। इसमें देखा गया कि इंचार्ज ने रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू मांगे, हालांकि शिकायतकर्ता केवल दो किलो आलू देने की स्थिति में था। इस पर इंचार्ज ने नाराजगी जताई और पांच किलो आलू की मांग की। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, इसलिए वह केवल दो किलो आलू ही दे सकता है।
ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। मामले की विभागीय जांच के लिए इसे सीओ सिटी को सौंपा गया है। यह वायरल ऑडियो लगभग तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।