विवादों में किसान नेता से संत बने करौली बाबा, डॉक्टर भक्त को बाउंसरों से पिटवाने का आरोप, चमत्कार दिखाने कहा तो हुई पिटाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
विवादों में किसान नेता से संत बने करौली बाबा, डॉक्टर भक्त को बाउंसरों से पिटवाने का आरोप, चमत्कार दिखाने कहा तो हुई पिटाई

Kanpur. उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक बाबा इन दिनों चर्चाओं में हैं। इनका नाम है संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा, इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने एक भक्त को बाउंसरों से कहकर जमकर पिटवाया। पीड़ित शख्स नोएडा में रहने वाला एक डॉक्टर है, जिसने मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर करौली बाबा ने वीडियो जारी कर मामले में अपनी ओर से सफाई पेश की है। 



किसान नेता से बन गया संत



करौली बाबा मूलतः उन्नाव जिले के निवासी हैं। उनकी किस्मत तब पलटी जब यूपी और पूरे देश में महेंद्र सिंह टिकैत के किसान आंदोलन की चर्चा जोरों पर थी। कानपुर में उन दिनों धाकड़ किसान यूनियन नेता संतराम सिंह का कत्ल हो गया, जिसके बाद महेंद्र सिंह टिकैत ने संतोष सिंह भदौरिया को कानपुर के सरसोल इलाके की पूरी बागडोर सौंप दी थी। उन दिनों किसान यूनियन के प्रदर्शन के दौरान भदौरिया पुलिस से भिड़ गए थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मप्र विधानसभा में चौपाई पर विवाद, कमल पटेल ने साधौ पर साधा निशाना, कहा- उनका काम घड़ियाली आंसू बहाना



  • जेल जाने के बाद हुए फेमस



    किसान नेता संतोष सिंह भदौरिया को पुलिस ने जमकर पीटा और जेल भेज दिया था। उन पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। जेल जाने के बाद भदौरिया किसानों के बीच लोकप्रिय हो गए और इनकी किस्मत बदलती चली गई। 



    कोयला निगम के चेयरमैन भी रहे



    भदौरिया की केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से काफी नजदीकियां बढ़ीं और जिसके चलते उन्हें कोयला निगम का चेयरमैन का पद और लालबत्ती भी मिल गई। हालांकि बाद में उन्हें पद से हटा दिया गया था। इसके कुछ साल तक वे गुमनामी की जिंदगी जीते रहे और फिर अचानक करौली बाबा के रूप में प्रगट हुए। 



    मारपीट होना आम बात



    बताया जा रहा है कि करौली बाबा के आश्रम में मारपीट होना कोई नई बात नहीं है। आश्रम में तैनात बाउंसर कई भक्तों से मारपीट कर चुके हैं। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस में मामले भी दर्ज हुए थे। 



    चमत्कार दिखाने कहा तो पीटा



    इस बार एक डॉक्टर ने बाबा पर बाउंसरों के जरिए पिटवाने का आरोप लगाया है। बकौल डॉक्टर उसने करौली बाबा से चमत्कार दिखाने को कहा था, जिसके बाद उनके बाउंसरों ने उसकी पिटाई कर दी। उधर करौली बाबा का कहना है कि हमारे आश्रम में किसी से मारपीट नहीं की जाती। हमारे आश्रम को बदनाम करने की यह साजिश है। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कुछ लोगों को जलन हो रही है, जिस कारण ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।


    बाउंसरों से कराई पिटाई डॉक्टर भक्त की पिटाई के आरोप किसान नेता से संत बने करौली बाबा कानपुर के करौली बाबा thrashed by bouncers Allegations of beating doctor devotee farmer leader turned saint Karauli Baba Karauli Baba of Kanpur