कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर खींचतान एकबार फिर खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार के समर्थक खुलकर उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे है।
समर्थकों का दावा है कि विधानसभा चुनाव 2023 की जीत में डीके शिवकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका थी। चुनाव जीत के समय रोटेशनल सीएम फार्मूले की बात कही गई थी।
शिवकुमार समर्थकों का दावा है कि उनके साथ 100 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीएम बदलने का निर्णय आलाकमान करेंगी।
समर्थक का दावा, सौ विधायक साथ
इधर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी विधायक इकबाल हुसैन ने प्रदेश में सीएम बदलने की मांग उठाई है। विधायक हुसैन का दावा है कि उनके साथ सौ विधायक मुख्यमंत्री पद में बदलाव चाहते है।
उनका कहना है कि अगर अभी बदलाव नहीं किया तो, आगामी 2028 विधानसभा चुनाव में पार्टी को चुनौतियों का सामना करना पडे़गा। समर्थक विधायक के इस बयान को कर्नाटक सरकार की अंदरूनी खींचतान के संकेत है।
यह खबरें भी पढ़ें...
मोदी कैबिनेट : ईएलआई स्कीम मंजूर, पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15,000 रुपए
पाकिस्तान में चला Sardaar Ji 3 का जादू, ओपनिंग वीकेंड पर हुई रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई
कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला ने खारिज की अटकलें
इधर सीएम बदलने की मांग को कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सिरे से खारिज कर दिया। सुरेजवाला ने सीएम बदलने की बात को केवल एक कल्पना बताया है। वे दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि उनका दौरा संगठन के कार्यो की समीक्षा के उददेश्य से था। इधर इस मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी मीडिया से कहा कि कर्नाटक की सरकार चटटान की तरह मजबूत है और पूरे पांच साल तक काम करेंगी।
खड़गे बोले बदलाव का फैसला हाईकमान के हाथ में
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि मुख्यमंत्री पद में बदलाव का फैसला पूरी तरह से पार्टी हाईकमान के हाथ में है। उन्होंने कहा कि कोई भी इस बारे में केवल अटकलें ही लगा सकता है, लेकिन इसका निर्णय पार्टी के उच्चतम नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर का गोल्डन हाउस सोशल मीडिया पर वायरल, फर्नीचर से सॉकेट तक सबकुछ बना है 24 कैरेट सोने का
Madhya Pradesh। PHE मंत्री संपतिया उइके बोलीं, 'आदिवासी होने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है'।
भाजपा का आरोप, बंद कमरे में होते हैं कांग्रेस में निर्णय
कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान और सीएम पद के बदलाव की सुगबुगाहट के बीच विपक्षी दल भाजपा ने भी सवाल उठाए है। कर्नाटक भाजपा के नेता आर अशोक ने कांग्रेस नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि कांग्रेस में आलाकमान कौन है। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस में तीन ही नेता है जो बंद कमरे में सारे निर्णय लेते है। यहां पार्टी अध्यक्ष कोई निर्णय नहीं ले पाते है।
पहले भी हो चुके हैं सीएम बदलने के दावे
कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन से पहले भी कर्नाटक में सीएम बदलने की मांग की जाती रही है। इसके पूर्व 2 मार्च को कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने डीके शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यदि वे मुख्यमंत्री बनते है तो कर्नाटक में अगले सात-आठ साल सरकार रहेगी। इसके साथ ही कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोहली भी शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन कर चुके है। उन्होंने दावा किया था कि यह तय है कि डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनना ही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩