खंडवा का राजू राजस्थान के रास्ते पहुंच गया था पाकिस्तान, 5 साल बाद पाकिस्तान की जेल से होगी वतन वापसी 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा का राजू राजस्थान के रास्ते पहुंच गया था पाकिस्तान, 5 साल बाद पाकिस्तान की जेल से होगी वतन वापसी 

KHANDWA. करीब पांच साल बाद पाकिस्तान ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा तहसील अंतर्गत ग्राम इंधावड़ी निवासी युवक राजू पिंडारे को भारत को सौंप दिया है। राजू को पाकिस्तान पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया था। राजू अब वापस भारत लौट आया है। पाकिस्तान द्वारा युवक को राजस्थान के रास्ते भारत को सौंपा गया है।  राजस्थान से उसे पंजाब भेज दिया गया। 



राजू के माता-पिता 2019 से बेटे को वापस लाने चक्कर लगा रहे थे



खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा सा ग्राम इंधावड़ी है। यहां का रहने वाला राजू 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद बताय जा रहा था। उसका का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है। उसके परिवार में माता-पिता और एक विकलांग भाई शामिल हैं। राजू के माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे थे । इसी सिलसिले में एक बार फिर राजू के माता-पिता खंडवा के एसपी विवेक सिंह से सितम्बर में मिले थे और उन्होंने अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने की गुहार लगाई थी।



मां बसंता ने कहा- अपने बेटे को सीने से लगाने के लिए बेताब है



राजू वापस भारत लौट आया है तो उसकी मां बसंता बाई उससे मिलने के लिए बेताब नजर आती है। बसंता बाई का कहना है कि 5 साल से राजू की तलाश में पूरा घर परेशान था। हमने हर वह दरवाजा खटखटाया जहां से हमें उम्मीद थी। अब जब राजू वापस आ गया है तो उसका स्वागत करने के लिए मन मचल रहा है। राजू की मां बसंता ने कहा कि वह अपने बेटे को सीने से लगाने के लिए बेताब है।



यह खबर भी पढ़ें






2019 में पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि राजू जासूसी के इरादे से आया था



2019 में एक खबर खूब वायरल हुई। उस वायरल खबर के अनुसार पाकिस्तानी पुलिस के साथ एक युवक को दिखाया जा रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पकड़ा गया युवक भारतीय था। उस समय पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि वह जासूसी के इरादे से पाकिस्तान में दाखिल हुआ था। राजू को पाकिस्तान की पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया जा रहा था। उस समय जब भारतीय पुलिस और इंटेलिजेंस को इस युवक की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का रहने वाला राजू है।  



4 सदस्यीय एक दल राजू को लेने अमृतसर जा रहे हैं



जिला प्रशासन की टीम खंडवा के इंधावड़ी में रहने वाले राजू को लेने पंजाब रवाना हो रही है। एएसआई और दो कॉन्स्टेबल के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है। अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े ने बताया कि इंधावड़ी का रहने वाला राजू पिता लक्ष्मण किसी तरह पाकिस्तान पहुंच गया था। उसे पाकिस्तान ने रिलीज कर दिया है। हमें अमृतसर से सूचना मिली है कि उसे प्राप्त करना है। तो हमने 4 सदस्यीय एक दल बनाया है। जिसमें पुलिस के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। जो राजू को लेने अमृतसर जा रहे हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि राजू की जो गुमशुदगी दायर हुई थी। उस हिसाब से पुलिस उससे पूछताछ कर उसके परिजनों को सौंप देगी। 



राजू ऐसे पहुंचा था पाकिस्तान



परिवार की माने तो राजू दिमागी तौर पर कमजोर था और वह अक्सर घर से निकल जाता था। कुछ दिनों में लौट आता था। 5 साल पहले जब राजू घर से निकला तो वह वापस नहीं लौटा। कुछ दिनों बाद परिवार को सूचना मिली कि वह पाकिस्तान में जेल में बंद है। बताया जाता है कि वह राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान चला गया था। अब सकुशल भारत लौटने की खबर जब परिवार को मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।


Pakistan jail after 5 years MP News Raju of Khandwa एमपी न्यूज वतन वापसी पाकिस्तान जेल 5 साल बाद खंडवा का राजू return to the country
Advertisment