कोलकाता रेप और हत्या कांड : बढ़ते विरोध के बीच सीएम ममता बनर्जी बोलीं- मैं इस्तीफा देने को तैयार

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में बढ़ते विरोध के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं। मैं लोगों के लिए इस्तीफा देने को तैयार हूं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-13T000035.204
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज ( RG Kar Medical College ) में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में कॉलेज के छात्रों (college students ) और अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। दरअसल बंगाल सरकार ने आज एक बार फिर प्रदर्शनकारी छात्रों को सीएम के साथ बैठक करने के लिए बुलाया था लेकिन डॉक्टर्स बातचीत की लाइव ब्रॉडकास्टिंग (live broadcasting ) कराने की मांग पर अड़े रहे है। वहीं सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) ने यह भी कहा कि वह अपने इस्तीफा तक देने को तैयार हैं।

सीएम-डॉक्टर्स की बीच नहीं हुई बातचीत

बताया जा रहा है कि छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की सीएम ममता बनर्जी के साथ होने वाली बैठक का लाइव प्रसारण नहीं होना था। डॉक्टर्स लाइव प्रसारण ( doctors live broadcast ) में ही बातचीत करना चाहते थे लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से मना कर दिया गया। जिसके बाद सीएम और डॉक्टर्स की बीच बातचीत नहीं हो सकी। 

ये खबर भी पढ़िए...TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, पत्र लिखकर ममता सरकार को घेरा

सीएम ममता बनर्जी क्या बोलीं 

सीएम ममता बनर्जी ने बैठक को लेकर कहा कि बैठक के लिए उन्होंने दो घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार किया। हालांकि, उन्हें इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। 

मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं : ममता

सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) ने कहा कि लोगों की खातिर, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।  मैं मारी गई आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर के लिए भी न्याय चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं। सीएम ने कहा कि आरजी कर गतिरोध को समाप्त करने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत करने की तीन बार कोशिश की। जूनियर डॉक्टरों के काम बंद के चलते 27 लोगों की मौत, 7 लाख मरीज परेशान है। सीएम ने कहा है कि आंदोलनरत जूनियर डॉक्टर्स ( Junior Doctors ) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

doctors live broadcast आरजी कर मेडिकल कॉलेज सीएम ममता बनर्जी कोलकाता रेप मर्डर केस RG Kar Medical College