Anandiben Patel Statement : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामायण के पात्र कुंभकरण को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि कुंभकरण छह महीने तक सोता था। दरअसल, वह एक महान तकनीकी विशेषज्ञ (Technocrat) था, जो गुप्त रूप से यंत्र बनाता था।
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अजीब बयान, कहा- "छह महीने नहीं सोता था कुंभकर्ण, वह तो बड़ा टेक्नोक्रेट था, वह गुप्त रूप से यंत्र बनाता"
— TheSootr (@TheSootr) November 19, 2024
➡ वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल#AnandibenPatel #viralvideo #UttarPardesh #governor #upnews #TheSootr | @anandibenpatel pic.twitter.com/k8RnETGRsb
क्या कहा राज्यपाल ने?
राज्यपाल ने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "कुंभकरण को लेकर यह कहा गया है कि वह छह महीने सोता और छह महीने जागता था। लेकिन सच्चाई यह है कि वह एक तकनीकी विशेषज्ञ था, जो छह महीने तक अपनी यंत्रशाला में काम करता था। रावण ने उसे गुप्त रूप से यंत्र बनाने का आदेश दिया था ताकि यह तकनीक (Technology) दूसरे देशों में न पहुंचे।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि "लोगों को यह भी नहीं पता होगा कि रावण ने किस विमान (Aircraft) से सीता का अपहरण किया था। भारतीय ज्ञान परंपरा में ऐसी कई अनसुनी जानकारियां छिपी हैं।"
भतीजी की शादी के लिए दारोगा ने मांगी छुट्टी, मंजूर होते निकल गई तारीख
कुंभकरण पर नया दृष्टिकोण
आनंदीबेन पटेल ने यह भी बताया कि उसे को रावण का आदेश था कि वह अपनी यंत्रशाला में रहकर यंत्रों का निर्माण करे। रावण ने यह अफवाह फैलाई कि वह छह महीने सोता है ताकि उसकी तकनीकी उपलब्धियां (Technological Achievements) गुप्त रहें।
विश्वविद्यालय में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
राज्यपाल सोमवार को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने 132 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, 149 छात्रों को पदक, और 1430 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय ग्रंथों में छिपे ज्ञान का अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि "हमारी लाइब्रेरियों में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्राचीन पुस्तकें (Ancient Books) भरी पड़ी हैं। इनका अध्ययन कर और अनुवाद के माध्यम से इसे सब तक पहुंचाना चाहिए।"
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक