भतीजी की शादी के लिए दारोगा ने मांगी छुट्टी, मंजूर होते निकल गई तारीख

बुलंदशहर पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। यहां एक एसआई ने भतीजी की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन किया था, लेकिन आवेदन दफ्तरों में फाइलों के बीच दबा रहा।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
UP Police...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। बुलंदशहर के अरनिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) सुभाष कुमार ने भतीजी की शादी के लिए 5 नवंबर को 12 से 17 नवंबर तक की छुट्टी का आवेदन किया था। उनकी भतीजी की सगाई 12 नवंबर और शादी 15 नवंबर को थी। लेकिन आवेदन थाना प्रभारी, सीओ खुर्जा, और एसपी देहात के दफ्तरों में फाइलों के बीच दबा रहा।

निकल गई शादी की तारीख

दारोगा सुभाष की भतीजी की शादी 15 नवंबर को थी, लेकिन छुट्टी इतनी देर से मिली कि वह शादी में शामिल नहीं हो सके। 17 नवंबर को छुट्टी स्वीकृत हुई, जब शादी और विदाई दोनों हो चुकी थीं। इस देरी के कारण न केवल दारोगा अपनी भतीजी के खास दिन में शामिल नहीं हो सके। इस घटना के बाद विभागीय प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए।

यूपी CM योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान #shorts

जांच का आदेश

अरनिया थाना प्रभारी पम्मी चौधरी ने कहा कि प्रार्थना पत्र 11 नवंबर को उनके पास आया था। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने दावा किया कि दरोगा 15 नवंबर को खुद प्रार्थना पत्र लेकर आए थे। वहीं बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा एसपी क्राइम को सौंपा है। एसएसपी ने कहा कि कर्मचारी की जरूरत के हिसाब से अवकाश देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पिस्टल छीनी, PSO का अंगूठा चबाया, ग्वालियर में योगी के मंत्री पर हमला

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना के बाद पुलिस विभाग की जमकर आलोचना हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर इसे मजाक का विषय बना रहे हैं। कोई कह रहा है कि शादी में शामिल नहीं होने दिया, लेकिन विदाई तो करवाने भेजा। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

UP police उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश न्यूज बुलंदशहर hindi news UP Police SI