पिस्टल छीनी, PSO का अंगूठा चबाया, ग्वालियर में योगी के मंत्री पर हमला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री के काफिले पर हमला हुआ है। इस हमले में मंत्री का पीएसओ बुरी तरह घायल हो गया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
yogi_minister_attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आम आदमी तो छोड़िए, यहां मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला हो गया। यह हमला शुक्रवार 15 नवंबर की रात को हुआ है। खबर है कि एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने मंत्री समेत उनके पीएसओ और स्टाफ पर हमला किया। साथ ही मंत्री की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। 

गौरतलब है कि जब मंत्री के काफिले पर हमला हुआ, उस समय ग्वालियर पुलिस की एक फॉलो गाड़ी भी उनके साथ थी। इसके बावजूद बदमाशों ने यूपी के मंत्री पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने मंत्री के पीएसओ की पिटाई की है। मंत्री को भी मामूली चोटें आने की खबर है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, जब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर जा रहे थे। इसी दौरान ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी गांव के पास हाईवे पर एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लगा हुआ था। योगी के मंत्री इसी जाम में फंस गए तो उनके काफिले ने गलत साइड से आगे बढ़ने का फैसला किया। जैसे ही वह दूसरी साइड से आगे बढ़े तो एक बाइक सवार उनकी गाड़ी के सामने आ गया। ये सब देखकर राज्य मंत्री के पीएसओ सर्वेश ने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा। इसी पर पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

MP : पहली पत्नी से तंग आकर की लव मैरिज , फिर दोनों से परेशान होकर भजन गायक ने लगाई फांसी , जानें पूरा मामला

हाथापाई में पीएसओ घायल

इसी दौरान आरोपी युवक ने मंत्री के पीएसओ से बदसलूकी करने लगा। साथ ही पीएसओ पर हाथ उठा दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस हाथापाई में आरोपी ने पीएसओ के हाथ का अंगूठा और उंगली चबा गया, जिसमें मंत्री का पीएसओ जख्मी हो गया। इसके अलावा आरोपी बंटी यादव ने मंत्री के पीएसओ की सरकारी पिस्टल छीन ली और अपने गांव से करीब दो दर्जन लोगों को बुला लिया। इसमें से एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने न सिर्फ मंत्री मन्नू कोरी के काफिले पर हमला किया बल्कि गाड़ी पर पथराव भी किया।

Thar से आए बदमाशों ने ASI को कुर्सियों से पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, जानें क्या है मामला

12 आरोपी गिरफ्तार

इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी, एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ थाने पहुंचे और हमलावर समेत करीब 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस घटना को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News ग्वालियर न्यूज MP योगी सरकार मध्य प्रदेश ग्वालियर पुलिस उत्तर प्रदेश मनोहर लाल मन्नू कोरी