महाराष्ट्र के डिप्टी CM शिंदे पर कुणाल कामरा की कॉमेडी से बवाल, CM फडणवीस बोले-ये बर्दाश्त नहीं

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी कॉमेडी शो के दौरान कटाक्ष किया, जिससे विवाद बढ़ गया। शिवसेना (शिंदे गुट) ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ की। वहीं उद्धव गुट ने इस पर कामरा का समर्थन किया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
kunala kamra
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। कामरा ने अपने शो में 1997 की बॉलीवुड फिल्म दिल तो पागल है के गाने पर पैरोडी बनाई, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे और उनकी राजनीति पर कटाक्ष किया। इस गाने में गद्दार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

शिंदे समर्थकों ने स्टूडियो पर किया हमला

कामरा का यह वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के लोग नाराज हो गए। इसके बाद रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई, जहां इस वीडियो की शूटिंग होने का दावा किया गया था। इसके बाद एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

सीएम फडणवीस बोले-ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने स्पष्ट किया कि वह कॉमेडी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसी का अपमान करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की निम्न स्तरीय कॉमेडी और उपमुख्यमंत्री का अपमान करना ठीक नहीं है और ऐसे मजाक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कुणाल कामरा बोले-यही एकमात्र रास्ता

इस विवाद के बाद कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने (The only way forward…) यानी यही एकमात्र रास्ता है। लिखते हुए भारतीय संविधान की एक छोटी कॉपी पकड़े हुए अपनी तस्वीर साझा की। उनकी इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

शिवसेना के नेताओं की प्रतिक्रिया

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कामरा की आलोचना करते हुए लिखा कि शिंदे का मजाक उड़ाना अनुचित है क्योंकि वह एक ऑटो चालक से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक पहुंचे हैं। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि 'शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में उनका पीछा करेंगे।' उन्होंने कहा, 'आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।'

यह भी पढ़ें: मौलाना के बयान पर बवाल, मंत्री सारंग ने मोहम्‍मद शमी को लिखा पत्र, कहा- डरें नहीं

उद्धव गुट ने ली चुटकी

कामरा के समर्थन में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे सामने आए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कामरा की टिप्पणी पूरी तरह सच थी और सिर्फ एक "असुरक्षित कायर" ही इस पर प्रतिक्रिया देगा। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी कामरा का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर एक व्यंग्य से डरकर शिंदे गुट स्टूडियो तोड़ता है, तो यह सरकार की कमजोरी दिखाता है। गृहमंत्री देंवेंद्र फडणवीस कमजोर गृह मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में बढ़ी सुरक्षा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Kunal Kamra Eknath Shinde कॉमेडियन कुणाल कामरा Sanjay Raut महाराष्ट्र राजनीति mumbai news Aditya Thackeray news comedian Kunal Kamra Mumbai News Maharashtra Politics crisis महाराष्ट्र महाराष्ट्र CM Devendra Fadnavis कॉमेडियन Devendra Fadnavis Aditya Thackeray