राहुल गांधी की शादी में नाचना चाहते हैं लालू, बोले- अब तो कर लीजिए शादी, राहुल बोले- जल्द बनाएंगे आपको बाराती!

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल गांधी की शादी में नाचना चाहते हैं लालू, बोले- अब तो कर लीजिए शादी, राहुल बोले- जल्द बनाएंगे आपको बाराती!

PATNA. पटना में विपक्ष की बैठक के बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने मीडिया से बात की। सभी ने विपक्षी एकजुटता पर जोर दिया। ये भी बताया गया कि अगली बैठक 10 जुलाई के आसपास शिमला में होगी, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में लालू प्रसाद यादव ने माइक संभाला। लालू काफी दिन बाद मीडिया से बात कर रहे थे, लेकिन आज वो अपने पुराने अंदाज में दिखे, उन्होंने राहुल गांधी के साथ मजाक भी की। लालू यादव चुटकी लेने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने संभवतः विपक्ष की बैठक में मोदी के सामने राहुल के नेतृत्व को लेकर भी संकेत दिए हों।



आप शादी करिए और हम लोग बारात जाएंगे



लालू ने राहुल गांधी से कहा- आपने हमारी बात नहीं मानी। शादी तो की नहीं आपने। शादी कर लेना चाहिए था। अभी भी समय बीता नहीं है। आप शादी करिए और हम लोग बारात जाएंगे। आप शादी करिए। बात मानिए। आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) कहती थी कि आप बात नहीं मान रहे हैं। आप बात मानिए और शादी करिए। इस बार एकदम पक्का करना पड़ेगा। लालू जब ये बात बोल रहे थे तो पूरे हॉल में ठहाकों की गूंज थी। राहुल गांधी भी हंस रहे थे। लालू की बात पर उन्होंने हामी भरत हुए कहा- हां कर लेंगे।



राहुल ने अडाणी के मामले में संसद में भी अच्छा काम किया



इस बीच लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ भी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इन दिनों अच्छा काम किया। भारत दर्शन, देश भ्रमण। उन्होंने अडाणी के मामले में संसद में भी अच्छा काम किया। लालू यादव ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का जिक्र कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसी अमेरिका ने मोदी को अपने देश में आने से ही मना कर दिया था, लेकिन आज ये बात बीजेपी भूल गई है। उन्होंने कहा कि आज देश टूट की कगार पर है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। उन्होंने दो हजार के नोट बंद करने पर भी केंद्र सरकार को घेरा।



यह खबर भी पढ़ें



पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा चुनाव- 2024 साथ मिलकर लड़ने पर सहमति बनी, अगली मीटिंग 12 जुलाई को शिमला में होगी



पटना बैठक में लालू बोले- दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब कटवा लीजिए



पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा, महात्मा जी शादी तो करिए। दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं। हमारी बात मानिए शादी तो करिए। मम्मी आपकी कहती थीं मेरी बात नहीं मानता है शादी आप लोग करवाइए। अभी भी समय बीता नहीं है। शादी करिए हम लोग बारात चलेंगे। पक्का करना पड़ेगा। आपकी उम्र कहां बीती है। दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब कटवा लीजिए। नीतीश जी की यह राय है, दाढ़ी छोटा कर लीजिए। यह बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू ने कहा कि राहुल गांधी भारत यात्रा किए, अच्छा काम किए। लोकसभा में भी अडाणी के मामले में अच्छा काम किए।


राहुल बोले जल्द बनाएंगे आपको बाराती लालू बोले अब तो कर लीजिए शादी पटना में विपक्ष की बैठक he will make you a marriage party soon Rahul said at least get married Lalu said Opposition meeting in Patna राहुल गांधी Rahul Gandhi