/sootr/media/post_banners/93218172b79bef5359258e9b1196c916d6c2e55a08be951b057f589c713cbad7.jpeg)
Patna. पटना में सरकार से 10 लाख नौकरियों को मुद्दा बनाकर विधानसभा का घेराव करने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोक लिया, वाटर कैनन और टियर गैस का इस्तेमाल करने के बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस लाठीचार्ज में जहां कई कार्यकर्ता और नेता घायल हुए हैं वहीं बीजेपी के जहानाबाद के पदाधिकारी विजय सिंह की लाठीचार्ज में मौत हुई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।
कार्यकर्ताओं पर भी पत्थरबाजी का आरोप
उधर पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पहले पत्थरबाजी करने और मिर्च स्प्रे डालने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी था, डाकबंगला चौक पर सभी को रोका गया तो पत्थरबाजी और मिर्च स्प्रे का प्रयोग पुलिस के जवानों पर किया गया, जिसके बाद हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।
सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को भी लाठियों से पीटा
पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को भी नहीं छोड़ा, उन्हें लाठियों से पीटा गया और घसीटा गया, जिसमें वह घायल हो गए, उनके चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और जमकर डंडे बरसाए। बिहार प्रदेशअध्यक्ष सम्राट चौधरी को धक्कामुक्की के बाद गिरफ्तार किया गया, इस दौरान विधानसभा संयोजक डॉ संजय मिश्रा को उनका कुर्ता फाड़कर पीटा गया।
आरजेडी नेता बोले टिकट के लिए खुदको पिटवाया
इधर इस लाठीचार्ज पर सियासत भी शुरु हो चुकी है, आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने लाठीचार्ज पर कहा है कि हो सकता है कि टिकट कंफर्म कराने के लिए बीजेपी नेताओं ने खुदको पिटवाया हो। सिंह ने कहा कि प्रशासन को जबरन उत्तेजित करेंगे तो यह हाल तो होगा ही। इधर जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि कानून का पालन तो हर हाल में करना होगा। डाक बगल क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है। कानून का सम्मान करना चाहिए था।
नड्डा बोले सरकार की बौखलाहट का नतीजा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह घटना राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है उसे बचाने बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता भूल चुके हैं।
इधर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया है कि जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह को पुलिस ने इतने बुरी तरह से पीटा कि उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराना पड़ा, जहां सिर पर लगी गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई। सुशील मोदी बोले कि पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को भी बुरी तरह पीटा है।