जेल में सजा काट रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम घोषित किया था। अब राज शेखावत का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके नाम की सुपारी दी है। बता दें कि शेखावत गैंगस्टर लॉरेंस का एनकाउंटर करने पर पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा के बाद सुर्खियों में आए थे। अब राज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बिहार में उनके नाम की सुपारी दी है। साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन में कोई डर नहीं है।
लॉरेंस के एनकाउंटर पर 1,11,11,111 का इनाम
राज शेखावत ने ऐलान किया था कि अगर कोई पुलिसवाला लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर देता है तो उनके संगठन की ओर से 1,11,11,111 रुपए इनाम में दिए जाएंगे। साथ में उन्होंने कहा कि क्षत्रिय करणी सेना एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिवार का पूरा ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय करणी सेना से सभी लोग अगर 5-5 पैसे का भी योगदान देंगे तो इनाम की राशि का बंदोबस्त हो जाएगा।
शेखावत के नाम 1.50 करोड़ की सुपारी
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में राज शेखावत की तरफ से कहा जा गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके नाम की सुपारी दी है। शेखावत ने कहा कि जब उन्होंने लॉरेंस और उसके चमचों का विरोध किया तब से ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं। शेखावत ने बताया कि उन्हें जानकारी है कि बिहार के सिवान के ओसामा खान को 1.50 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई है।
क्षत्रिय सेना के प्रमुख ने कहा कि वह अब भी अपने बयान पर कायम है और सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की वजह से वह लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। साथ ही शेखावत ने कहा कि करणी सेना से बड़ी सेना इस देश में नहीं है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें