बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एनकाउंटर करने पर क्षत्रिय करणी सेना ने एक बड़ा इनाम घोषित किया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने हाल ही में घोषणा की है कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस घोषणा के पीछे एक बड़ी सच्चाई छुपी हुई है।
पब्लिसिटी के लिए की इनाम की घोषणा
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष डॉ. शेखावत ने इस इनाम की घोषणा करते हुए दावा किया कि अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर की गई थी। उन्होंने कहा कि इस इनाम का मकसद देश को भयमुक्त बनाना है, जहां अपराधियों को सख्त सजा मिले। माना जा रहा है कि शेखावत ने पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा किया है।
गोगामेड़ी हत्याकांड
बता दें कि गोगामेड़ी की हत्या पिछले साल 5 दिसंबर को जयपुर में हुई थी, जब कुछ हमलावर उनके घर में घुसकर उन पर गोलीबारी की थी। इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक टीवी इंटरव्यू में ली थी। बराड़ ने बताया कि गोगामेड़ी उनके काम में दखल दे रहे थे, और चेतावनियों के बावजूद उन्होंने यह दखल जारी रखा, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई।
लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अफसर को 1.11 करोड़ देगी करणी सेना
एनकाउंटर की मांग
अब करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग को और तेज कर दिया है। बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है, लेकिन इस पर हत्या, फिरौती, और कई अन्य संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। करणी सेना के अनुसार, देश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिश्नोई का एनकाउंटर जरूरी है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर अभिनेता सलमान खान का बड़ा खुलासा, मुझे मारना चाहता था गैंग
पब्लिसिटी स्टंट या सच्चाई?
सूत्रों के मुताबिक, इस घोषणा को करने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में कुल 27 हजार रुपए ही हैं। इसके साथ ही उस पर दो चेक बाउंसिंग के मामले भी चल रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि इस इनाम की घोषणा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए की गई थी। इन सब सवालों के बीच, फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
FAQ