लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए आर्मी चीफ, MP से खास कनेक्शन, नेवी चीफ भी हैं यहीं के

डिप्टी आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख होंगे। वह जनरल मनोज पांडेय की जगह लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता के सिद्धांत का पालन किया है।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख यानी आर्मी चीफ होंगे। वे मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे, जो एक महीने की सेवा विस्तार के बाद 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने द्विवेदी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। ( Upendra Dwivedi )

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रिटायरमेंट भी 30 जून को होना है। हालांकि, सेनाध्यक्ष बनने से उनका कार्यकाल दो साल बढ़ जाएगा। दरअसल, तीनों सेना प्रमुख 62 वर्ष की आयु या तीन साल तक पद पर रह सकते हैं। इनमें जो भी पहले पूरा हो। द्विवेदी की नियुक्ति में वरिष्ठता का ख्याल रखा गया है।

Upendra Dwivedi

रीवा सैनिक स्कूल से की पढ़ाई

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को 15 दिसंबर, 1984 को 18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। 1 जुलाई, 1964 को जन्मे द्विवेदी का मध्यप्रदेश से खास कनेक्शन है। वे सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र रहे हैं।

सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले वे 2022- 2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्हें परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल और तीन बार आर्मी कमांडर सराहना जैसे अलंकरण मिल चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना को 3000 दो, कांग्रेस ने भी कर दी CM मोहन यादव से मांग

Upendra

30 जून को पद संभालेंगे द्विवेदी

जनरल द्विवेदी 30 जून को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। रीवा के मुड़िला गांव में जन्मे द्विवेदी दो साल तक सेवा में रह सकेंगे। खास बात यह है कि वर्तमान नौसेना प्रमुख यानी नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी भी विंध्य के ही रहने वाले हैं।

उनका जन्म सतना के महुड़र में हुआ है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा महुड़र के सरकारी स्कूल हुई है। फिर 1973 में उनका सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला हुआ था।

Upendra Dwivedi3

पिता माइनिंग अफसर, मां गृहिणी 

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर और मां मानवती गृहिणी थीं। तीन भाइयों में सबसे छोटे उपेंद्र ने रीवा सैनिक स्कूल में 1973 से 1980 तक पढ़ाई की। कक्षा 6 से 12वीं तक वे नर्मदा हाउस के छात्र रहे। ग्रेजुएशन के बाद 15 दिसंबर 1984 को उनका सेना में कमीशन हो गया था।

भाई बहन मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रह के डीन रहे हैं। दूसरे भाई पीसी द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

Upendra Dwivedi6

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी Upendra Dwivedi