/sootr/media/media_files/Ia8YaCRGyJYMIHZBuM04.jpg)
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख यानी आर्मी चीफ होंगे। वे मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे, जो एक महीने की सेवा विस्तार के बाद 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने द्विवेदी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। ( Upendra Dwivedi )
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रिटायरमेंट भी 30 जून को होना है। हालांकि, सेनाध्यक्ष बनने से उनका कार्यकाल दो साल बढ़ जाएगा। दरअसल, तीनों सेना प्रमुख 62 वर्ष की आयु या तीन साल तक पद पर रह सकते हैं। इनमें जो भी पहले पूरा हो। द्विवेदी की नियुक्ति में वरिष्ठता का ख्याल रखा गया है।
रीवा सैनिक स्कूल से की पढ़ाई
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को 15 दिसंबर, 1984 को 18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। 1 जुलाई, 1964 को जन्मे द्विवेदी का मध्यप्रदेश से खास कनेक्शन है। वे सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र रहे हैं।
सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले वे 2022- 2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्हें परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल और तीन बार आर्मी कमांडर सराहना जैसे अलंकरण मिल चुके हैं।
ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना को 3000 दो, कांग्रेस ने भी कर दी CM मोहन यादव से मांग
30 जून को पद संभालेंगे द्विवेदी
जनरल द्विवेदी 30 जून को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। रीवा के मुड़िला गांव में जन्मे द्विवेदी दो साल तक सेवा में रह सकेंगे। खास बात यह है कि वर्तमान नौसेना प्रमुख यानी नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी भी विंध्य के ही रहने वाले हैं।
उनका जन्म सतना के महुड़र में हुआ है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा महुड़र के सरकारी स्कूल हुई है। फिर 1973 में उनका सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला हुआ था।
पिता माइनिंग अफसर, मां गृहिणी
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर और मां मानवती गृहिणी थीं। तीन भाइयों में सबसे छोटे उपेंद्र ने रीवा सैनिक स्कूल में 1973 से 1980 तक पढ़ाई की। कक्षा 6 से 12वीं तक वे नर्मदा हाउस के छात्र रहे। ग्रेजुएशन के बाद 15 दिसंबर 1984 को उनका सेना में कमीशन हो गया था।
भाई बहन मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रह के डीन रहे हैं। दूसरे भाई पीसी द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।