लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024 ) आज से 5वें चरण में पहुंच चुका है। आज 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है । इसमें कुल 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी। कुल 8.95 लखा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वोट डाले जाएंगे। इसके पहले 19 अप्रैल, 26 मई, 7 मई और 13 मई को वोट डाले गए थे।
पांचवे चरण के लिए इन राज्यों में डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज कुल 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश की 14,महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्म-कश्मीर और लद्दाख की क्रमश: 1-1 सीट शामिल हैं। मतदान समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा।
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
उत्तर प्रदेश में आज मोहनलालगंज, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में वोट डाले जा रहे है। महाराष्ट्र में आज धुले, डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण वोट डाले जाएंगे। बिहार में आज सीतामड़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर वोट डाले जा रहे है।
कौन-कौन से दिग्गज मैदान में?
पांचवे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है। इनमें पीयूष गोयल ( मुंबई उत्तर ), साध्वी निरंजन ज्योति( फतेहपुर ), शांतनु ठाकुर( बनगांव ), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे( कल्याण ) और बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य( दोनों सारण ) हैं। इसके अलावा राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी की किस्मत दांव पर है ।
-
May 20, 2024 09:45 ISTपीयूष गोयल, अक्षय कुमार और जाह्नवी कपूर ने किया मतदान
अभिनेता अक्षय कुमार ने लोगों से की मतदान करने की अपील।
— TheSootr (@TheSootr) May 19, 2024
.
.
.#AkshayKumar #Maharashtra #FifthPhaseVoting #LoksabhaElection2024 #Viralvideo #Trending #TheSootr pic.twitter.com/axuvJKFTky -
May 20, 2024 09:42 ISTRBI गवर्नर ने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
Lok Sabha Election Phase 5 : मुंबई में अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास।
— TheSootr (@TheSootr) May 20, 2024
.
.
.#LoksabhElection2024 #Phase5voting #RBI #ShaktikantaDas #MUMBAI #trending #TheSootr pic.twitter.com/hHb8eLYQHs -
May 20, 2024 09:38 ISTअभिनेता अक्षय कुमार ने लोगों से की मतदान करने की अपील
अभिनेता अक्षय कुमार ने लोगों से की मतदान करने की अपील।
— TheSootr (@TheSootr) May 19, 2024
.
.
.#AkshayKumar #Maharashtra #FifthPhaseVoting #LoksabhaElection2024 #Viralvideo #Trending #TheSootr pic.twitter.com/axuvJKFTky