18वीं लोकसभा की शुरुआत ही परंपरा टूटने से हुई है। आजाद भारत के इतिहास में एक परंपरा रही है कि आज तक लोकसभा स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ। विपक्ष सत्ता पक्ष की ओर से प्रस्तावित नाम पर अपनी मंजूरी देता आया है। वहीं विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद देने की परंपरा रही है। इस बार विपक्ष ने भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है।
विपक्ष ने उतारा उम्मीदवार
18वीं लोकसभा में विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस एमपी के. सुरेश को अपना लोकसभा स्पीकर प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। 17 लोकसभा से यह परंपरा चली आ रही थी कि लोकसभा स्पीकर के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन नहीं डाला जाता। सत्ता पक्ष द्वारा प्रस्तावित एमपी ही स्पीकर बन जाता है।
इस बार विपक्ष की ओर से कहा गया था कि अगर एनडीए उन्हें परंपरा अनुसार डिप्टी स्पीकर पद नहीं देती है तो वे स्पीकर के चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी उतारेंगे।
एनडीए ने ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार
दूसरी ओर एनडीए की ओर से ओम बिरला को फिर एक बार लोकसभा स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने अपना नामांकन भर दिया है। ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर थे।
सहयोगियों को डिप्टी स्पीकर पद
इस बार बीजेपी को लोकसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है। बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन सरकार बनाई है। ऐसे में डिप्टी स्पीकर का पद सहयोगियों को देने की संभावना है।
जबकि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के सांसद को देने की परंपरा है। इस विषय में भाजपा की ओर से कहा गया था कि डिप्टी स्पीकर का पद देना परंपरा है कोई नियम नहीं। अब कल (26 जून) सुबह11:00 बजे लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव ( lok sabha speaker election ) होगा।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें