जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर Pilot Baba का निधन, पाक के खिलाफ युद्ध में निभाई भूमिका

पाकिस्तान के खिलाफ पायलट बाबा ने दो युद्धों में फाइटर पायलट (fighter pilot )की अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने साल 1965 और साल 1971 युद्ध में जेट फाइटर (jet fighter) उड़ाए थे।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-20T211748.722
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा ( Mahamandaleshwar Pilot Baba ) का आज यानी 20 अगस्त दिन मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से सुनते ही पूरे संत समाज में शोक की लहर है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि (International Patron Shri Mahant Hari Giri ) महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े (Juna Akhara ) की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा और शांति पाठ का आयोजन किया है।

तीन दिन का शोक घोषित

अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशा निर्देश पर जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।

विंग कमांडर थे पायलट बाबा

पायलट बाबा (Pilot Baba) का जन्म बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनका पुराना नाम कपिल सिंह था। बाबा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Baba Kashi Hindu University )  से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उनका भारतीय वायु सेना (Indian Air Force ) में चयन हुआ। बाबा यहां विंग कमांडर ( wing Commander ) के पद पर थे। बाबा 1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में सेवा दे चुके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ संभाल चुके थे फाइटर पायलट

पाकिस्तान के खिलाफ पायलट बाबा ने दो युद्धों में फाइटर पायलट ( fighter pilot ) की अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने साल 1965 और साल 1971 युद्ध में जेट फाइटर ( jet fighter ) उड़ाए थे। सेना में उनकी भूमिका के लिए उन्हे सम्मानित भी किया जा चुका है।

बॉलीवुड में भी बाबा कर चुके थे काम

बताया जाता है कि पायलट बाबा कुछ दिनों तक बॉलीवुड ( Bollywood ) से भी जुड़े रहे। उन्होंने एक फूल दो माली फिल्म ( ek phool do mali movie )  में अभिनय भी किया। वे बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला के आध्यात्मिक गुरु बाबाजी ही हैं।

उत्तराखंड की पावन भूमि में दी जाएगी समाधि

पायलट बाबा की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें उत्तराखंड की पावन भूमि में समाधि ( mausoleum ) दी जाएगी। जूना अखाड़े के समस्त पदाधिकारी और वरिष्ठ संत, महामंडलेश्वर ( Mahamandaleshwar ) उनको समाधि देने के लिए पहुंचेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

 

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर Pilot Baba पायलट बाबा Juna Akhara बॉलीवुड में काम भी कर चुके थे बाबा Mahamandaleshwar Pilot Baba