New Update
जम्मू कश्मीर-हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की बारी हैं। दोनों राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी। बताया जा रहा है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर 2024 को नतीजे आएंगे। वहीं झारखंड में दो चरण में मतदान होंगे। पहला चरण 18 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
एमपी-सीजी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
बता दें कि मध्य प्रदेश की दो हाई प्रोफाइल सीटों पर भी उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया हैं। आपको बता दें कि बुधनी और विजयपुर की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा वहीं 23 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी । इसी तरह छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख तय कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की एक सीट रायपुर साउथ के लिए 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
कब खत्म हो रहे कार्यकाल?
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इससे पहले दोनों राज्यों में चुनाव कराना अनिवार्य है। खबरों की मानें तो EC, महाराष्ट्र और झारखंड में नवंबर या दिसंबर में चुनाव करा सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक