MUMBAI. नवी मुंबई में चार मंजिला बिल्डिंग ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में फंसे घायल दो लोगों को निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सीबीडी बेलापुर इलाके में शाहबाज गांव में हुआ। हादसे का कारण इमारत का कमजोर होना और दिवारों में दरार पड़ना बताया जा रहा है।
समय रहते बिल्डिंग से निकाले गए 52 लोग
जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में 26 परिवार रहते थे, शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने बिल्डिंग में दरारें देखीं और अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते 13 बच्चों सहित 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इसके बाद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव अभियान चलाया। मलबे में फंसे 2 लोगों को जिंदा निकाला गया है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है।
10 साल पुरानी थी इमारत
नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) के आयुक्त ने कहा कि आज सुबह 13 आवासीय इकाइयों और तीन दुकानों वाली चार मंजिला इमारत ढह गई, मलबे में फंसे एक पुरुष और एक महिला को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निगम आयुक्त के अनुसार, ढही इमारत 10 साल पुरानी थी और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। वहीं, बिल्डिंग के मालिक पर कार्रवाई करने की बात भी कही।
ये खबर भी पढ़ें...अमित शाह ने कहा 'भ्रष्टाचार का सरगना' तो भड़क उठे शरद पवार , दिलाई इस फैसले की याद
मलबे से निकाले गए 3 शव
नगर निगम अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय मलबे के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जबकि दो अन्य के शव कुछ घंटों बाद बरामद किए गए। मृतकों की पहचान मोहम्मद मिराज अल्ताफ हुसैन (30), मिराज सैफ अंसारी (24) और सफीक अहमद रहमत अली अंसारी (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
रेस्क्यू के दौरान गिरी बिल्डिंग
अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि वहां रह रहे कुछ लोगों ने इमारत में दरारें देखी थीं, उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों दी, मौके पर पहुंच कर अग्निशमन दल 13 बच्चों सहित 52 निवासियों को इमारत से बाहर निकाल ही रहा था, तब तक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक