अमित शाह ने कहा 'भ्रष्टाचार का सरगना' तो भड़क उठे शरद पवार , दिलाई इस फैसले की याद

पवार ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि एक व्यक्ति जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात से बाहर किया गया था, वो देश का इतना अहम मंत्रालय संभाल रहा है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
NCP chief Sharad Pawar targets Home Minister Amit Shah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने भ्रष्टाचार का सरगना वाले बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। शरद पवार ने अमित शाह को याद दिलाया कि कैसे उन्हें सुप्रीम द्वारा उनके गृह राज्य गुजरात से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया था। 

शरद पवार का शाह पर पलटवार

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों अपने एक बयान में शरद पवार को राजनीति में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया था। अब इस बयान को लेकर शरद पवार ने अमित शाह पर पलटवार किया है। पवार ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि एक व्यक्ति जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात से बाहर किया गया था, वो देश का इतना अहम मंत्रालय संभाल रहा है।

कोर्ट ने गुजरात से किया था निष्कासित

शरद पवार ने कहा कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे खिलाफ बयान दिया था और कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि शरद पवार देश के भ्रष्ट लोगों के कमांडर हैं। अजीब बात है कि एक ऐसा व्यक्ति देश का गृह मंत्री है, जिसे कानून के गलत इस्तेमाल के चलते सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से निष्कासित कर दिया।

अमित शाह को साल 2010 में सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में दो साल के लिए राज्य से निर्वासित किया गया था। हालांकि बाद में साल 2014 में उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... नए सिरे से तैयार होगा भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट, 74 सदस्यों की नई कमेटी का गठन

अमित शाह ने दिया था यह बयान

महाराष्ट्र के पुणे में 21 जुलाई को बीजेपी के एक सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं, भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना शरद पवार हैं, और इसमें मुझे कोई भ्रम नहीं है। अब वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे? अगर किसी ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का काम किया है, शरद पवार, तो वह आप ही हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र न्यूज एनसीपी प्रमुख शरद पवार भ्रष्टाचार का सरगना वाला बयान अमित शाह पर भड़के शरद पवार