मेरठ से शुरू होगी हिंदू राष्ट्र की क्रांति, धीरेंद्र शास्त्री बोले- बच्चे 2 ही अच्छे तो फिर चच्चे के 30 क्यों?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के मेरठ में हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पर बात करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत मेरठ से होगी। साथ ही उन्होंने राणा सांगा और औरंगजेब विवाद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Meerut Hindu rastra Pandit Dhirendra Krishna Shastri statement

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि जैसे भारत की आजादी की शुरुआत मेरठ से हुई थी, वैसे ही हिंदू राष्ट्र की क्रांति भी मेरठ से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा, लेकिन इसकी आत्मा हनुमान जी और सनातनी एकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस राष्ट्र का आधार सनातन धर्म होगा, जिसमें सभी धर्मों का सम्मान होगा। उन्होंने मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड पर चिंता जताई। इसके अलावा, राणा सांगा और औरंगजेब को लेकर जारी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

मेरठ से होगी हिंदू राष्ट्र की क्रांति

मेरठ में कथा के बाद मीडिया से चर्चा में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जैसे भारत की आजादी की शुरुआत मेरठ से हुई थी, वैसे ही हिंदू राष्ट्र की क्रांति भी यहीं से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्र संविधान से चलेगा, लेकिन इसकी आत्मा हनुमान जी और सनातनी एकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म वही शक्ति है, जो दुनिया को बचा सकती है और तृतीय विश्व युद्ध को रोक सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी पर FIR, कहा था- सपा सांसद का सिर काटने वाले को दूंगा इनाम

हिंदू राष्ट्र में सनातन धर्म को मिलेगा सर्वोच्च सम्मान

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर आगे कहा कि इस राष्ट्र में सभी धर्मों का सम्मान होगा, लेकिन प्राथमिकता सनातन धर्म को दी जाएगी। गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा मिलेगा और रामचरितमानस को जीवनशैली का आधार बनाया जाएगा। इसके अलावा, जात-पात और छुआछूत पर आधारित राजनीति समाप्त की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री, बोले- मैंने फटे कपड़े पहनकर...

जनसंख्या नीति पर दिया सुझाव

जनसंख्या नियंत्रण के सरकार के नारे 'बच्चे दो, अच्छे' पर तंज कसते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बच्चों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन वे कट्टर हिंदू होने चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर दो बच्चे अच्छे तो चच्चे के 30 बच्चे क्यों?...  उन्होंने कहा कि अगर भारत में इंसानियत लानी है तो क्रांति करनी होगी और हर भारतीय के एक हाथ में गीता और दूसरे हाथ में संविधान होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...

धीरेंद्र शास्त्री को उचक्का बताने पर भड़का हिंदू संगठन, कांग्रेस नेता का मुंह काला करने पर इनाम

राणा सांगा और औरंगजेब विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया

धीरेंद्र शास्त्री ने राणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के प्रति नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब को महान मानते हैं, उन्हें अपनी बुद्धि की शुद्धि करनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि विदेशी विधर्मियों के नामों को मिटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रवाद का आह्वान करते हुए कहा कि अब शांति नहीं, क्रांति की जरूरत है। जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब और बाबर महान नहीं हो सकते, छत्रपति छत्रपति शिवाजी महाराज ही महान हैं। साथ ही उन्होंने हिंदू एकता और राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें...

धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति को दिया हनुमान यंत्र, कहा- बेटियों के लिए खोली जाएं मंदिरों की पेटियां

सौरभ राजपूत की हत्या मामले में प्रतिक्रिया

धीरेंद्र शास्त्री ने मेरठ में हुए सौरभ राजपूत के भयावह हत्याकांड को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे निंदनीय अपराध बताया और समाज में नैतिक उत्थान की आवश्यकता की बात की। उन्होंने कहा, देश में नीला ड्रम बहुत वायरल है। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है। देश के पति सदमे में हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को रामचरितमानस पढ़ाएं ताकि समाज में अच्छे संस्कार पैदा हो सकें।

मेरठ न्यूज | यूपी न्यूज | Meerut News | देश दूनिया न्यूज | बागेश्वर धाम हिंदू राष्ट्र | मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस

मेरठ न्यूज यूपी न्यूज Meerut News देश दूनिया न्यूज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम हिंदू राष्ट्र मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस राणा सांगा औरंगजेब