ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जानकारी सार्वजनिक होने से पहले शिलांग और पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक पोस्ट वायरल हुए। इससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश उमड़ रहा है। बुधवार को सोनम समेत अन्य आरोपियों की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने भी कड़े शब्दों में सोशल मीडिया ट्रोलिंग की निंदा की।
ऐसे किया प्रदर्शन
- विरोध करते नागरिकों ने हाथ में पोस्टर लिए विरोध जताया, जिन पर नारे लिखे थे:
- सोहरा आएं और यहां की सुंदरता इंजॉय करें
- सोहरा के लोग क्रिमिनल्स के नहीं टूरिस्ट के साथ हैं
- हर टूरिस्ट का सोहरा में स्वागत है
- हम हमेशा टूरिस्ट के साथ खड़े हैं
जांच अभियान की सराहना
टूर गाइड एसोसिएशन ऑफ मेघालय के अध्यक्ष जेराल्ड सैमुअल डुइया ने बताया कि सोहरा में एक हनीमून जोड़े के लापता होने की घटना का त्वरित खुलासा हुआ है। उन्होंने मेघालय पुलिस, SDRF, NDRF और अन्य सहयोगियों के समन्वय को ‘प्रशंसनीय’ बताया।
मेघालय को बदनाम करने की कोशिश
एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेघालय को ‘असुरक्षित’ बताते हुए राज्य की पर्यटन छवि को क्षति पहुँचाने का प्रयास किया। हालांकि जैसे ही वास्तविक तथ्यों का पता चला, विरोध कर रहे लोगों ने मेघालय को ज़िंदाबाद कहना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें:
मेघालय मंत्री का बयान- राजा की हत्या प्री-प्लान आर्गेनाइज्ड क्राइम, इसमें सोनम रघुवंशी शामिल
महापौर का आत्ममंथन का सुझाव
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह घटना सांस्कृतिक सौहार्द और सामाजिक संवाद की परीक्षा है। उन्होंने परिवार संवेदनशीलता बढ़ाने की पहल पर जोर देते हुए कहा- हम परिवार संवाद कार्यक्रम से भावनात्मक दूरी, अवसाद और संवादहीनता को दूर करेंगे।
क्या हैं मांग
- पूरा सच सामने आये
- मीडिया संवेदनशीलता बरते
- सभी आरोपियों को सजा मिलें
इंदौर राजा सोनम केस ने मेघालय में सामाजिक चिंता और पर्यटन छवि संकट को उजागर किया। ऐसे में सोशल मीडिया की भूमिका से लेकर स्थानीय समुदाय, सरकार और संस्थाओं तक की साझेदारी अहम हो गई है
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧