BHOPAL. हम अक्सर सुनते है कि चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक होती है। इससे बचने के लिए हम हर्बल टी का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन ऐसे कई तरीके हैं, जिनके जरिए आप घर पर ही स्वास्थ्यवर्धक चाय तैयार कर सकते हैं। इनमें से एक है पुदीने की चाय, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। ये चाय बनाने के लिए 2 कप पानी, 10-15 पुदीने के ताजे पत्ते, 2 चम्मच शहद और 2 टी स्पून नींबू के रस की जरूरत होगी।
बनाने का तरीका
पहले पानी को उबाल लें और गैस बंद कर दें। इसके बाद पुदीने के पत्तों को गर्म पानी में डालें और ढक्कन से ढक दें। इसे 5 से 7 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर इसमें शहद के बाद नींबू का रस मिलाएं।
ये खबर भी पढ़ें...
दवा के रूप में भी प्रयोग होता है पुदीना
पुदीना एक ऐसी जड़ी बूटी है, जो कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। इसका इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरह-तरह के मर्ज की दवा के रूप में करते हैं।
बारहमासी पौधा है पुदीना
पुदीना एक बारहमासी पौधा है, जिसकी खेती दक्षिणी एशिया में की जाती है। स्पीयरमिंट यानी पुदीना को कॉमन मिंट, गार्डन मिंट, लैम्ब मिंट और मैकेरल मिंट के नाम से भी जाना जाता है। पुदीना इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने, हार्मोन के लेवल को कंट्रोल करने, स्ट्रेस को कम करने और दिल से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार है।
पुदीने की चाय के ये हैं फायदे
हार्मोनल असंतुलन को करता है कंट्रोल: विशेषजों के अनुसार पुदीने की चाय के इस्तेमाल से हार्मोनल असंतुलन को संतुलित करने में मदद मिलती है। ये टेस्टोस्टेरोन जैसे मेल हार्मोन को कम करता है और फीमेल हार्मोन जो ओव्यूलेशन के लिए जरूरी होते हैं, जैसे- फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन, ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन और एस्ट्राडियोल को बढ़ाने में हेल्प करती है। इसके अलावा, ये पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, सिस्टिक एक्ने और इरेगुलर पीरियड्स का भी इलाज कर सकती है।
हिर्सुटिज्म को करता है ठीक: हिर्सुटिज्म एक ऐसी हेल्थ कंडीशन है, जो महिलाओं के चेहरे और त्वचा पर बालों के विकास को बढ़ावा देती है और उन्हें मोटा कर देती है। इसके इलाज के लिए आप दिन में दो बार पुदीने की चाय का सेवन कर सकते हैं। कई बार ज्यादा टेस्टोस्टेरोन के लेवल की वजह से महिलाओं में हिर्सुटिज्म की समस्या पैदा होती है। स्पीयरमिंट में मौजूद पोषक तत्व पुरुष हार्मोन के प्रोडक्शन को कम कर सकता है।
याददाश्त बढ़ाने में मददगार: पुदीना याददाश्त में सुधार करने में भी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद स्ट्रॉन्ग एंटीऑक्सिडेंट और पॉलीफेनोल्स ब्रेन की एक्टिविटी को स्टिम्युलेट कर सकते हैं। पुदीना न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज करता है।
ग्लोइंग स्किन: जी हां पुदीने की चाय त्वचा को चमकदार बनाने का भी काम कर सकती है। क्योंकि ये एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है, जो कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने और एक्जिमा, सोरायसिस, पिंपल्स, रोसैसिया और सनबर्न जैसी एलर्जी के इलाज के लिए जरूरी है। ये स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान करता है।