नई दिल्ली. भारत सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 27 सितंबर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की लॉन्चिंग की। इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी (Health ID) तैयार होगी।
मरीज और डॉक्टर्स रिकॉर्ड्स चैक कर पाएंगे
मोदी ने योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम है। देश के गरीब और मध्यमवर्गीय (Middle Class) लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है, अब डिजिटल फॉर्म में आने से इसका विस्तार हो रहा है। सबको हेल्थ आईडी मिलेगी। इसकी मदद से मरीज और डॉक्टर अपने रिकॉर्ड्स चैक कर सकते हैं। इसमें डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) समेत अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर्स का रजिस्ट्रेशन (Registration) होगा।
मोदी ने ये भी कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान ने देश के सामान्य नागरिक की ताकत बढ़ा दी है। हमारे देश के पास 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल यूजर, 80 करोड़ इंटरनेट यूजर, 43 करोड़ जनधन बैंक खाते हैं, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं है।
वैक्सीनेशन में आगे बढ़ रहा देश
मोदी के मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिली। इसके साथ ही भारत सबको मुफ्त वैक्सीन दे रहा है। अब तक 90 करोड़ वैक्सीन लगी हैं और इसमें कोविन ऐप (Cowin App) का बहुत बड़ा रोल है। कोरोना काल में टेली मेडिसिन ने भी सभी की मदद की है, आयुष्मान योजना के तहत अब तक दो करोड़ देशवासी मुफ्त इलाज करवा चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले कई गरीब ऐसे थे, जो अस्पताल जाने से बचते थे, लेकिन आयुष्मान भारत आने के कारण उनका ये डर दूर हो गया है।