सिडनी में भारतीय मूल के 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे मोदी, जानें कौन से इलाके का नाम रखा लिटिल इंडिया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सिडनी में भारतीय मूल के 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे मोदी, जानें कौन से इलाके का नाम रखा लिटिल इंडिया

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 2 दिन के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। यहां वो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मंगलवार को मोदी सिडनी के ओलिंपिक पार्क में 20 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है, जिसे मोदी एयरवेज नाम दिया गया है। 



वाइब्रेंट सिटी सिडनी में आपका स्वागत है



मोदी के सिडनी पहुंचने से पहले यहां कुछ विवादित पोस्टर भी देखे गए। बाद में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इन्हें हटा दिया। प्रधानमंत्री जब सिडनी एयरपोर्ट पहुंचे तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए। कैप्शन लिखा- वाइब्रेंट सिटी सिडनी में आपका स्वागत है।



यह खबर भी पढ़ें



पीएम मोदी की जापान में घोषणा, कहा- भारत 2024 में करेगा क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी, क्वाड समूह को अहम मंच बताया



2014 में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री बने थे



PM मोदी के शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया QUAD की बैठक के लिए जाना था। हालांकि अमेरिका में चल रही कर्ज की समस्या के कारण बैठक को G7 समिट के दौरान जापान में ही कर लिया गया। इसके बावजूद PM ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द नहीं किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में उनकी मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' कर दिया जाएगा। मोदी 2014 में राजीव गांधी के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने थे।



PM मोदी के लिए जुटने वाली भीड़ को मैनेज करना चुनौती



QUAD की बैठक के दौरान एल्बनीज ने कहा था कि सिडनी के जिस कम्युनिटी रिसेप्शन में PM मोदी का कार्यक्रम होगा उसमें 20 हजार लोगों की ही क्षमता है। ऐसे में एल्बनीज ने मोदी को बताया कि उनके सामने भीड़ को मैनेज करने की चुनौती है। एल्बनीज ने अपने भारत दौरे को भी याद किया। जब 90 हजार लोगों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका और मोदी का स्वागत किया था। इस पर बाइडेन ने कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।


PM Modi reached Australia Modi will address in Sydney an area named Little India 20 thousand people will listen to Modi PM मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे सिडनी में संबोधित करेंगे मोदी एक इलाके का नाम रखा लिटिल इंडिया 20 हजार लोग सुनेंगे मोदी को