मोनाली ठाकुर से बदसलूकी, प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, शो रोककर लगाई फटकार

मोनाली ठाकुर भोपाल की सेज यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने पहुंची थीं। कॉन्सर्ट में कॉलेज के बच्चों की भीड़ थी। शो चल ही रहा था कि अचानक मोनाली ने गाना बंद किया। उन्होंने अपनी टीम को भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा और भड़क गईं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Monali Thakur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सिंगर मोनाली ठाकुर के साथ हाल ही में बदसलूकी हुई। सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, इसी बीच भीड़ में खड़े एक शख्स ने उनके प्राइवेट बॉडी पार्ट पर कमेंट किया। सिंगर ने कमेंट सुनते ही बीच में कॉन्सर्ट रोक दिया और कमेंट करने वाले शख्स की जमकर क्लास लगा दी। मोनाली ठाकुर ने कहा कि लोग अक्सर भीड़ में छिपकर सेक्सुअल हैरेसमेंट कर बच निकलते हैं।

सेज यूनिवर्सिटी में शो

मोनाली शनिवार 29 जून को भोपाल की सेज यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने पहुंची थीं। कॉन्सर्ट में कॉलेज के बच्चों की भीड़ थी। शो चल ही रहा था कि अचानक मोनाली ने गाना बंद किया। उन्होंने अपनी टीम को भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा और भड़क गईं।

इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए : मोनाली

इसके बाद मोनाली ने माइक पर ही सरेआम उस शख्स की क्लास लगाते हुए कहा कि भीड़ में खड़े एक शख्स ने उनके प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया है। सिंगर ने कहा कि कुछ लोग छिपकर लोगों पर कमेंट करते हैं। ये सेक्सुअल हैरेसमेंट है। ये ठीक नहीं है। मैं इस मुद्दे पर आवाज उठा रही हूं, जिससे वो इसे याद रख सके।

अच्छी डांसर भी हैं 

मोनाली ठाकुर ने हिप हॉप, भरतनाट्यम, सालसा जैसे डांस की ट्रेनिंग ली है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि डांस करने से उनका संकोच दूर होता है.। उन्होंने यह भी कहा था कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हैं। कि उन्हें गायन के साथ-साथ डांस करने का मौका भी मिला।

फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

मोनाली ठाकुर ने नागेश कुकुनूर की फिल्म लक्ष्मी  से अपने अभिनय की शुरूआत की थी। जिसकी कहानी महिला तस्करी पर आधारित थी।  इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड से गायब हो गयीं। इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली टीवी शो में भी काम किया।

ये खबर भी पढ़ें...

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं शत्रुघ्न सिन्हा , बेटे लव ने बताया ये कारण , मिलने पहुंचे थे बेटी और दामाद

कई अवार्ड्स जीत चुकी हैं

मोनाली ठाकुर कई अवार्ड्स जीत चुकी हैं। फिल्म दम लगाके हईशा (2015) के गाने मोह मोह के धागे के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म लुटेरा (2013) के गाने सवार लूं के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।

मोनाली ठाकुर के फेमस गाने

ज़रा ज़रा टच मी - रेस
ख्वाब देखे झूठे मूठे- रेस
खुदाया खैर-बिल्लू
म्याऊ - गोलमाल रिटर्न्स
दिलरुबाओ के जलवे- दूल्हा मिल गया
मस्तीलोगी (बंगाली)- साथी अमर बोंधू अमर
क़ुबूल कर ले - जान-ए-मन
पृथिबी अनेक बोरो (बंगाली) - प्यार

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh Singer hindi news live नेशनल हिंदी न्यूज bollywood बॉलीवुड