BHOPAL. मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। आज (7 जनवरी) रविवार को भोपाल समेत 18 जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा अगले दो-तीन दिन कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश से अगले चार से पांच दिनों तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शनिवार (6 जनवरी)को भोपाल समेत 32 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा।
अगले 3-4 दिन ऐसे ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर और जबलपुर समेत 19 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ ही रीवा, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, दमोह, नर्मदापुरम, रतलाम मऊगंज, जबलपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर और उज्जैन में बारिश के अलावा घना कोहरा छाने की भी संभावना है। जबकि जबलपुर और शहडोल संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है। भोपाल और नर्मदापुरम जिलों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने 11 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। प्रदेश में अभी भी सिस्टम एक्टिव है, जो अगले दो से तीन रहेगा। दूसरी तरफ एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) हरियाणा के ऊपर एक्टिव है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में भी मौसम सर्द रहेगा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 13-16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ठंड के साथ कोहरे की समस्या लगातार बनी हुई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ में भी बढ़ेगी ठंड
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। एक तरफ न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी ओर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में गिरावट की जाएगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी।