NEW DELHI/BHOPAL. मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में मौसम करवट बदल रहा है। 29 जनवरी को मौसम के कई रंग देखने मिले। सुबह कोहरा था, दिन में तापमान बढ़ा तो शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी गरज के साथ तेज बारिश देखने हुई। यूपी में कई जगहों पर ओले भी गिरे तो वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आई। मौसम विभाग ने 30 जनवरी को भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में आज हल्की बारिश की संभावना है। राजस्थान में एक सिस्टम एक्टिव है। पाकिस्तान और उसके पास के इलाकों में चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसी से मौसम बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं। उत्तर भारत में आज भी दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है। ऐसे में एक बार फिर तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड लौट रही है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के मिनिमम टेम्परेचर में 5 डिग्री तक की कमी देखने को मिली।
भोपाल में 2018 के बाद इस जनवरी का आखिरी हफ्ता सबसे गर्म
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने भोपाल में जनवरी की ठंड का ट्रेंड डिस्टर्ब कर दिया है। यही कारण है कि 2018 के बाद दूसरी बार भोपाल में जनवरी का अंतिम सप्ताह सबसे गर्म रहा। बीते 6 दिन से मिनिमम टेम्परेचर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के ज्यादा स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं बनने के कारण मौसम में ये बदलाव हुआ है।
पहाड़ों पर सफेद चादर
उत्तराखंड के गंगोत्री में बर्फबारी
#WATCH | Uttarakhand: Gangotri Temple and its vicinity covered in a thick layer of snow as the town receives heavy snowfall. pic.twitter.com/WoMzQPibQN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2023
कश्मीर में गिरी बर्फ, पर्यटक खुश
J&K | Srinagar covered in a layer of snow as various parts of Kashmir valley receive fresh snowfall.
A tourist from Delhi, Aditya Nigam says, "It feels amazing. It looks like heaven. The lake looks beautiful & the trees are white. This is the first snow in Kashmir that we saw." pic.twitter.com/Rwkje4ekTW
— ANI (@ANI) January 30, 2023
छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है ठंड
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की दिशा बदलने वाली है जिसके कारण प्रदेश में फिर एक बाद ठंड बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हवा की दिशा बदलकर दक्षिण से हो गई है, लेकिन अब फिर एक बार प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
खबर अपडेट हो रही है....