Madhya Pradesh में फिर Severe Cold का मौसम, Indore-Bhopal में Cold Day रहा- Weather Update
thesootr
होम / देश / मध्य प्रदेश में फिर तेज ठंड, भोपाल-इंदौर...

मध्य प्रदेश में फिर तेज ठंड, भोपाल-इंदौर में कोल्ड डे रहा, 3 दिन मौसम के यही तेवर; दिल्ली में 1.4 डिग्री तापमान

Atul Tiwari
16,जनवरी 2023, (अपडेटेड 16,जनवरी 2023 12:14 PM IST)
फाइल फोटो।
फाइल फोटो।

BHOPAL. मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मध्य प्रदेश में कई जगह तीव्र शीतलहर तो कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं। ग्वालियर, राजगढ़, नौगांव तीव्र शीतलहर चल रही है। भोपाल-इंदौर में 15 जनवरी को कोल्ड डे रहा। कोल्ड डे के लिए मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री होना चाहिए। 

भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, 18-19 जनवरी तक तेज ठंड रहेगी, इसके बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा। मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) से होता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाला वेदर सिस्टम है। जब ये सिस्टम आता है तो मौसम को डिस्टर्ब करता है। इसमें बादल आते हैं, बारिश होती है या बर्फ गिरती है। यही मौसम बदलता है। जब सिस्टम निकल जाता है तो मौसम में नमी रहती है, जिससे फॉग और ठंड पड़ती है। उत्तर से आने वाली ठंड बढ़ा रही हैं। 18 को फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है। इससे तापमान बढ़ेगा। इसके गुजरने के बाद टेम्परेचर में गिरावट हो सकती है।


तेज ठंड की वजह

उत्तर भारत में पहुंचा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वहां से गुजर चुका है। इस कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। जम्मू-कश्मीर में तो इस सीजन की पहली तेज बर्फबारी और बारिश हुई। वहां बर्फ पिघलने के बाद मध्यप्रदेश में बर्फीली हवा आई। अब हमारे यहां हवा का रुख बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गया। इसके असर से ही ठंड बढ़ रही है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों ग्वालियर, चंबल, छतरपुर और खजुराहो में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है। सीवियर कोल्ड वेव और कोल्ड डे हो सकता है।

दिल्ली में तापमान में जोरदार गिरावट

उत्तर-पश्चिम बर्फीली हवाओं के चलते 16 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग में 1.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, लोधी रोड पर टेम्परेचर 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर मिली है और आसमान भी बिल्कुल साफ है। अनुमान है दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना बना रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 19 जनवरी से तापमान में कुछ और राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में ठंड को लेकर 6 दिन का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन भीषण ठंड रहेगी और फिर 3 दिन पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा। 16, 17 और 18 जनवरी को शीतलहर रहेगी, जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर मिनिमम टेम्परेचर 3 डिग्री और मैक्सिमम टेम्परेचर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr