उमरिया के बांधवगढ़ में जंगली हाथी का बच्चा हुआ बीमार

उमरिया के बांधवगढ़ में जंगली हाथी का बच्चा हुआ बीमार हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चा हाथियों के झुंड के साथ था और सुबह अचानक बीमार पड़ गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-03T180922.407

उमरिया के बांधवगढ़ में जंगली हाथी का बच्चा हुआ बीमार हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चा हाथियों के झुंड के साथ था और सुबह अचानक बीमार पड़ गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। यह शावक अपने 12 अन्य हाथियों के साथ था बीमार है इनमें से 10 हाथियों की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन भी जंगली हाथियों पर नजरें जमाए हुए हैं। 

आतंकियों ने की 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप किया। इसके बाद उन्हें एक साथ गोली मार दी गई। घटना के बाद सेना के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल इलाके में आतंकियों की कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है।

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर पर लगा ब्रेक

सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को आने वाले किसी भी टेंडर के लिए बोली लगाने से 3 साल के लिए बैन कर दिया है। अनिल अंबानी की कंपनियों ने टेंडर के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा कराई थी, जिसके कारण न्यू और रिन्युएबल एनर्जी मिनिस्ट्री की कंपनी SECI ने यह कार्रवाई की है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में मारपीट

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल हो रहा है। विधानसभा में 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हुई। कहा जा रहा है कि यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है। बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बैनर दिखाए जाने का बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील  शर्मा ने विरोध किया। विधानसभा में हालात ऐसे हो गए कि मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। विधानसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ विधायकों को मार्शलों ने बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

आज होगी एंटी टेरर पर बैठक

भारत के जम्मू कश्मीर में गुरुवार यानी आज से एनआईए (NIA ) द्वारा आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी किया जा रहा है। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सम्मेलन भारत के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा।

पीएम मोदी ने दी ट्रंप को जीत की बधाई

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है। मिलकर काम करने की प्रतिबदता जताई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं।

 

अब तक 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे सामने आए

कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। अब तक 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे आ गए हैं। ट्रंप अब मैजिक नंबर के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने अब तक 267 वोट हासिल कर लिए हैं। जीत के लिए सिर्फ तीन वोटों की जरूरत है। वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस भी लगातार मुकाबले में बनी हुई हैं। कमला ने अब तक 224 वोट हासिल कर लिए हैं. हालांकि, वो बहुमत के आंकड़े से काफी दूर हैं।

FOX न्यूज ने पहले किया था जीत का दावा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। अमेरिका के बड़े मीडिया हाउस FOX न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की रेस जीत गए हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस 7 स्विंग स्टेट्स पर था, जिनमें से सभी में ट्रंप आगे चल रहे हैं। इनमें से दो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत भी हासिल कर ली है। बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है। अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा।

WhatsApp Image 2024-11-06 at 12.37.16

किंगमेकर बन सकता पेंसिल्वेनिया

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नतीजे क्या रहेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस स्विंग स्टेट्स पर रहा। इन स्विंग स्टेट्स में से पेंसिल्वेनिया किंगमेकर बन सकता है। दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग जारी है।  इस बीच काउंटिंग के शुरुआती रुझान आने लगे हैं।  अब तक हुई मतगणना के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 95 इलेक्टोरल कॉलेज में आगे चल रहे हैं।  वहीं, कमला हैरिस ने 35 इलेक्टोरल कॉलेज में बढ़त बना रखी है।  बता दें कि अमेरिकी चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं। जीत के लिये इसमें से 270 में जीतना जरूरी है।

मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा

मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा की तबीयत एक बार बिगड़ जाने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे अंशुमन सिन्हा से फोन पर बात की और उचित इलाज सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। दरअसल शारदा सिन्हा पिछले दो सप्ताह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें 27 अक्टूबर को बोन मैरो कैंसर के कारण यहां भर्ती कराया गया था। वे 2017 से ही मल्टीपल मायलोमा बीमारी से जूझ रही हैं और उनका इलाज एम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department )
 में चल रहा है।

तीन राज्यों के उपचुनाव की तारीखों में बदलाव

भारत निर्वाचन आयोजन देश के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। दरअसल  13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, बीजेपी समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। जिसके बाद आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले विधानसभा उपचुनाव ( assembly by-election ) में बदलाव करने का फैसला किया है। इन राज्यों में पहले 13 नवंबर को उपचुनाव (by-election ) होने वाले थे, लेकिन अब 20 नवंबर को होंगे।  चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला किया है।

चुनाव तारीख बदलने की मांग 

भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की थी । तारीखों में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग ( Election Commission ) को ज्ञापन भी सौंपा गया था। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से मीरापुर, कुंदरकी, प्रयागराज और गाजियाबाद में लोग तीन चार दिन पहले इकट्ठे जो जाते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा ( Kartik Purnima ) को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव करना चाहिए।  

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चुनाव आयोग पंजाब न्यूज डोनाल्ड ट्रम्प उत्तर प्रदेश उपचुनाव कमला हैरिस देश दुनिया न्यूज अमेरिका चुनाव लोकगायिका शारदा सिन्हा