दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने लिक्विड फेंकने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले आप कार्यकर्ताओं ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे आरोपी केजरीवाल के नजदीक आ गया था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और साथ चल रही पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाए हैं
अंडर-19 एशिया कप
पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को 282 रन का टारगेट दिया है। दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में भारत ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान मोहम्मद अमान और सिद्धार्थ मौजूद है। वैभव सूर्यवंशी को अली रजा ने 1 रन पर आउट किया। वहीं आयुष म्हात्रे 13 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पाकिस्तान के लिए ओपनर शहजैब खान ने 147 बॉल पर 159 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जमाए। वहीं, उस्मान खान ने 94 बॉल पर 60 रन स्कोर किए। शहजैब और उस्मान के बीच 160 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3 विकेट झटके। जबकि आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट झटके।
मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी: SC
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद मामले में शुक्रवार यानी आज 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिया कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। Supreme Court ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें। शांति जरूरी है। दरअसल संभल में रविवार, 24 नवंबर को मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई थी। संभल की चंदौसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर 19 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करते हुए सर्वे का आदेश दिया था। हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। गुरुवार को संभल की शाही जामा मस्जिद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। CJI की बेंच में इस पर सुनवाई हुई।
SC ने दिया है ये आदेश
संभल मामले में मस्जिद पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएं। जब तक हाईकोर्ट इस मामले में कोई आदेश नहीं देता, निचली अदालत इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
महाराष्ट्र में सीएम पर महामंथन जारी
महाराष्ट्र सीएम को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक है। इसमें महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल मौजूद है। इनके अलावा मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में मौजूद है। बताया जा रहा है अमित शाह के घर महायुति नेताओं की बैठक के बाद सीएम का नाम तय हो जाएगा और इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।
सीएम पद को लेकर अब तक क्या हुआ?
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के चार दिन बाद भी महायुति गठबंधन अपने मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं कर पाया है। तीन नाम रेस में थे, लेकिन अजित पवार पहले ही पीछे हट चुके हैं। एकनाथ शिंदे भी संकेत दे चुके हैं कि वो रेस से बाहर हैं। उन्होंने बुधवार को बयान दिया था कि उन्हें बीजेपी का मुख्यमंत्री मंजूर है और बीजेपी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वह उसका पालन करेंगे।
महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की। लोकसभा चुनावों में मिली हार से उबरते हुए बीजेपी ने 132 निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा किया, जो महायुति के सभी घटकों में सबसे अधिक है। शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। शिवसेना (शिंदे) ने 57 जबकि एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं।
दिल्ली में धमाका
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में स्थित बंसी स्वीट्स के पास आज सुबह 11:48 बजे संदिग्ध धमाका हुआ। इस घटना की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। जानकारी के अनुसार, यह धमाका मिठाई की दुकान के सामने स्थित एक रेहड़ी के पास हुआ। जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां से कुछ ही दूरी पर एक स्कूल भी स्थित है। धमाके के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
पुलिस और जांच एजेंसियां हरकत में
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सुरक्षा के सख्त इंतजाम कर दिए। प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय के पास हुए इस धमाके के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी भी मामले की जांच में सक्रिय हो गई है। घटना से जुड़े कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
नीचे पुरानी खबरे हैं...
यूपी की संभल हिंसा मामले में पुलिस ने बुधवार को 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए। इनमें ज्यादातर आरोपी हाथ में पत्थर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी और वीडियो, CCTV और ड्रोन फुटेज की जांच की जा रही है। आगे और भी पोस्टर जारी किए जाएंगे। पुलिस ने अब तक 4 महिलाओं समेत 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संभल पुलिस ने दीपासराय इलाके का एक फुटेज भी जारी किया। इसमें वह छत से पत्थर फेंकते नजर आ रही है। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव और हिंसा हुई थी। इस दौरान कई घंटे तक पथराव हुआ था। इसके बाद से इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। जगह-जगह पुलिसबल तैनात है।
उदयपुर राजपरिवार का विवाद थमा
उदयपुर के पूर्व मेवाड़ राजपरिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के चलते बात इतनी बिगड़ गई थी कि सिटी पैलेस के बाहर पथराव हो गया था। हालांकि, अब विवाद सुलझ गया है। विश्वराज सिंह मेवाड़ सिटी पैलेस के अंदर चले गए हैं। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पवित्र मानी जाने वाली धूनी को नमन किया। विश्वराज सिंह जब मेवाड़ सिटी पैलेस के अंदर जाने लगे तो उदयपुर में मार्च निकाल रहे राजपूतों के विशाल समूह ने उन्हें कंधे पर लाद लिया। समझौते के दौरान लक्ष्यराज को विश्वास में लिया गया। साथ ही उनसे आश्वासन भी लिया गया कि वे या उनके समर्थक कोई परेशानी पैदा नहीं करेंगे।
भारतीय उद्योगपति शशि रुइया का निधन
भारतीय उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नामों में से एक, शशि रुइया का 81 वर्ष की उम्र में मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। शशि रुइया एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक थे, और उनके असमय निधन से देश के उद्योग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
एस्सार ग्रुप को दी वैश्विक पहचान
शशि रुइया ने एस्सार ग्रुप को सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई। उनके कुशल नेतृत्व में कंपनी ने 25 देशों में अपने व्यवसाय का विस्तार किया और वैश्विक स्तर पर अपनी साख स्थापित की।
1969 में रखी थी एस्सार ग्रुप की नींव
दिवंगत शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर साल 1969 में चेन्नई में एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी। एक छोटी सी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में शुरू हुई कंपनी ने उनके नेतृत्व जबर्दस्त विस्तार किया और अब ये ट्रांसपोर्टेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, ऑयल रिफाइनिंग, स्टील और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में बड़ा नाम बन चुकी है। 90 के दशक में एस्सार ग्रुप स्टील प्रोडक्शन और टेलीकॉम सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी।
25 देशों में फैला है कंपनी का कारोबार
एस्सार ग्रुप का कारोबार दुनिया के 25 देशों में फैला है। ग्रुप के रेवेन्यू की बात करें, तो ये करीब 40 अरब डॉलर है। बता दें कि साल 2012 में शशि रुइया दुनिया में सबसे अमीर भारतीय के रूप में सामने आए थे। वहीं अब उनकी नेटवर्थ करीब 2 अरब डॉलर के आस-पास बताई जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक