लाड़ली बहना योजना को लेकर सुप्रिया सुले ने महायुति पर कसा तंज, बोलीं- 1500 रुपए में नहीं बिकते रिश्ते

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। NCP (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Supriya Sule targets Maharashtra Shinde government
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MUMBAI. महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने बिगुल फूंक दिया है। सियासी बयानबाजी जोरों पर है। NCP (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने शिंदे सरकार पर जोरदार हमला बोला। सुप्रिया सुले ने नई लाड़ली बहना योजना को लेकर महायुति सरकार को जमकर घेरा।

अब बहनों की याद आ गई....

इस दौरान बारामती सांसद सुप्रिया ने अपने चचेरे भाई और डिप्टी सीएम अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव तक सत्ता वाले भाइयों को बहनों की याद नहीं आई, लेकिन अब विधानसभा चुनाव पास है तो बहनों की याद आ गई है। सुप्रिया सुले ने दुख जताते हुए यह भी कहा कि हमारे भाई राजनीति और रिश्तों में अंतर नहीं कर सके। 

ये भाई-बहन के रिश्ते का अपमान 

सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि ये सरकार कहती है कि क्या हुआ एक बहन गई तो एक बहन और आएगी। सुले ने आगे कहा कि इन भाइयों से कहना चाहती हूं कि ये 1500 रुपए में बिकने वाला रिश्ता नहीं है। ये रिश्ते का अपमान है, भाई-बहन के रिश्ते का अपमान है। बहन भाई में प्यार होता है, इसकी कीमत नहीं लगाई जाती। उन्होंने आगे कहा कि महायुति सरकार ने भाई बहन के रिश्ते की कीमत लगाई जो बड़ा पाप है।

चुनावी साल में योजना लाने को लेकर उठाए सवाल

योजना को चुनावी साल में लाने पर सवाल उठाते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि महायुति की सरकार दो साल से सत्ता में है। सरकार महिलाओं को लेकर इतनी ही चिंता में थी तो यह योजना पहले क्यों नहीं लाई। उन्होंने कहा कि सरकार सोचती है पैसे से रिश्ते और चुनाव जीते जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Nagpur : डैम पर खड़े होकर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, गई युवक की जान

पैसे वापस लेने के बयान पर बोलीं सुले

दरअसल, सांसद सुप्रिया सुले ने सत्तापक्ष के एक विधायक के पैसे वापस लेने वाले बयान को लेकर कहा कि विधायक कहते हैं कि जिन महिलाओं ने उनको वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद बहनों से योजना के 1500 रुपए वापस ले लेंगे। जिस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर तुमने बहनों से योजना के पैसे वापस लिए तो देखना तुम्हारा हश्र क्या होता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुंबई न्यूज सांसद सुप्रिया सुले सांसद सुप्रिया सुले का बयान लाड़ली बहना योजना पर सुप्रिया सुले का बयान सुप्रिया सुले ने सरकार पर साधा निशाना