MP में दिन का टेम्परेचर गिरेगा, 2-3 दिन में कई हिस्सों में बूंदाबांदी; दिल्ली में तापमान में इजाफा, पहाड़ों में जोरदार बर्फबारी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP में दिन का टेम्परेचर गिरेगा, 2-3 दिन में कई हिस्सों में बूंदाबांदी; दिल्ली में तापमान में इजाफा, पहाड़ों में जोरदार बर्फबारी

BHOPAL. मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर होने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, 22-23 जनवरी तक एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, यह फिलहाल पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच में है। मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में दिन का टेम्परेचर गिरेगा, लिहाजा ठंड रहेगी। रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना नहीं है। दो-तीन दिन में ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है। 25 से 27 जनवरी के बीच जबलपुर-बैतूल में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान भोपाल में भी बूंदाबांदी होगी। भोपाल में अभी बादल हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं।



दिल्ली में ठंड कम हुई, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश के आसार



उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शीतलहर से राहत है और कोहरे में भी कमी देखी गई। इसके साथ ही तापमान में इजाफा देखने को मिला। दिल्ली में आज (20 जनवरी) सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफदरजंग में 12.2 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया, जो 19 जनवरी के मुकाबले 2.8 डिग्री ज्यादा है। वहीं, पालम में 3 डिग्री की बढ़त देखी गई। 



दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव की वजह एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) है, जिससे तापमान बढ़ रहा है। इससे हवा के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिला। आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश के ज्यादा आसार हैं। 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है।



हिमाचल का मौसम



मनाली में एक इंच तो सोलंगनाला में 10 इंच बर्फ गिरी, मनाली-लेह हाईवे बंद



हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। बर्फ का मजा लेने के लिए टूरिस्ट शिमला के पास कुफरी का रुख कर रहे हैं। मनाली में अब तक एक इंच बर्फबारी हुई है। उधर, अटल टनल रोहतांग में एक फीट और सोलंगनाला में 10 इंच बर्फबारी हुई है। मनाली-लेह नेशनल हाईवे (NH-003) को बंद कर दिया गया है। दारचा-शिंकुला मार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि बर्फबारी होने पर गैर-जरूरी यात्रा से बचें। बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है। बर्फबारी की वजह से खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग बाधित है।



उत्तराखंड का मौसम



केदारनाथ में भारी बर्फबारी




— ANI (@ANI) January 20, 2023



गंगोत्री में भी बर्फ ही बर्फ




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023



भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ में ही स्नोफॉल




— ANI (@ANI) January 20, 2023


weather news वेदर न्यूज एमपी भारत में टेम्परेचर एमपी-भारत में मौसम का अनुमान Temperature in MP India MP India Weather Forecast मध्य प्रदेश में ठंड cold in MP
Advertisment