मुंबई की मॉडल ने बिजनेसमैन जिंदल पर लगाया बलात्कार और धमकी का आरोप, जानिए मॉडल की जुबानी पूरी कहानी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई की मॉडल ने बिजनेसमैन जिंदल पर लगाया बलात्कार और धमकी का आरोप, जानिए मॉडल की जुबानी पूरी कहानी

MUMBAI. मुंबई की एक मॉडल ने अरबपति बिजनेसमैन सज्जन जिंदल पर बलात्कार का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि जिंदल ने उसके साथ अपने पेंटहाउस में ले जाकर बलात्कार किया। इतना ही नहीं जून 2022 में मेरा नंबर ब्लॉक करने से पहले बिजनेसमैन ने उसे पुलिस से संपर्क करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

दुबई में क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी मुलाकात

जिंदल पर आरोप लगाने वाली मॉडल का कहना है कि कुछ साल पहले वह दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान जिंदल से मिली थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक महिला एक एक्टर है। 30 साल की मॉडल ने बिजनेसमैन पर जनवरी 2022 में अपनी कंपनी JSW ग्रुप के मुख्यालय के अंदर उसके साथ बलात्कार करने और शादी का वादा करने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि अपराध मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित कंपनी के मुख्यालय के पेंटहाउस में हुआ।

सज्जन जिंदल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा

64 वर्षीय सज्जन जिंदल एक भारतीय उद्योगपति हैं। जिंदल JSW समूह की कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। JSW समूह की कंपनियां इस्पात, खनन, ऊर्जा, खेल, बुनियादी ढांचे, और सॉफ़्टवेयर के कारोबार में हैं। सज्जन जिंदल ने 1982 में एक स्टील प्लांट से अपना करियर शुरू किया था। वह देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रमुख हैं। मुंबई में मॉडल से बलात्कार के आरोपी अरबपति सज्जन जिंदल ने एक बयान जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों नकार दिया है। उन्होंने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया और कहा कि वह जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। जिंदल ने अपने बयान कहा कि वे जांच में पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूंकि जांच जारी है इसलिए हम इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके अलावा बयान में मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया है।

13 दिसंबर को दर्ज की गई FIR

मॉडल ने बताया कि कथित बलात्कार से पहले वे दक्षिण मुंबई के जिंदल मेंशन में मिले और ड्राइव पर गए थे। पीड़ित महिला का कहना है कि सज्जन जिंदल कथित बलात्कार के बाद से उससे बच रहे थे। महिला की शिकायत पर जिंदल के खिलाफ 13 दिसंबर को आईपीसी की धारा 376, 354 और 506 देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।

जिंदल ने 'बेब' और 'बेबी' कहना शुरू कर दिया

शिकायतकर्ता ने कहा कि दोस्ती होने के बाद हमने नंबरों का आदान-प्रदान किया और मुंबई में मिले। क्योंकि जिंदल ने मेरे भाई से संपत्ति खरीदने में रुचि दिखाई थी। इसके बाद उसने बताया कि जिंदल ने उसे बेब और बेबी कहना शुरू कर दिया और जब हम पहली बार अकेले मिले तो उसने अपनी शादी से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया, जिससे मुझे बहुत अजीब लगा।

पुलिस को बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी

शिकायतकर्ता ने कहा कि जिंदल उनसे गले मिलने लगे और छेड़खानी जैसी हरकतें भी करने लगे, जिससे उन्हें असहज महसूस होने लगा। महिला ने दावा किया कि जनवरी 2022 को वह कथित तौर पर जिंदल उसे पेंटहाउस में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं जून 2022 में मेरा नंबर ब्लॉक करने से पहले बिजनेसमैन ने उसे पुलिस से संपर्क करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

Mumbai model businessman Jindal Jindal accused of rape full story in the words of the model मुंबई की मॉडल बिजनेसमैन जिंदल जिंदल पर बलात्कार का आरोप मॉडल की जुबानी पूरी कहानी