/sootr/media/media_files/2024/12/14/VSlPig0C1eBwP0n5ISse.jpg)
INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) वन सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम सोमवार, 30 दिसंबर को ही देर शाम जारी कर दिया। इस मामले में दो बार एजी कोर्ट में पहले कह चुके थे कि हम रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन जारी नहीं हुआ था। लेकिन एजी और आयोग के बीच में हुई विधिक चर्चा के बाद इसे जारी करने का फैसला हो गया और बना हुआ रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
पटना में मुख्य सचिव और BPSC छात्रों के डेलिगेशन की बातचीत खत्म
बिहार में 70वीं बीपीएससी के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि री-एग्जाम हो। छात्रों के डेलिगेशन और मुख्य सचिव की मुलाकात खत्म हो गई है। मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा कि मुख्य सचिव ने उन लोगों की बातों को बहुत आराम से सुना और समझा है। उन्होंने (मुख्य सचिव) यह भी कहा कि हम लोग चीजों को समझ रहे हैं। छात्रों ने कहा कि अभी तो बातचीत हुई है। अब फैसला उनके हाथ में है। वो जो फैसला लेते हैं उसके बाद आगे हम लोग तय करेंगे। हम लोग अभी आंदोलन में बैठे रहेंगे।
बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात
बीपीएससी अभ्यर्थियों का डेलिगेशन मुख्य सचिवालय पहुंचा है। करीब 10 लोगों की टीम है। ये लोग मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात कर रहे हैं। मुख्य सचिव के सामने अभ्यर्थी अपनी बात रख रहे हैं। मुलाकात के बाद देखना होगा कि क्या कुछ आश्वासन छात्रों को मुख्य सचिव की ओर से दिया जाता है। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई को बुलाकर राज्यपाल ने बातचीत की है। कुछ देर चली यह मीटिंग अब खत्म हो गई है। मुलाकात के बाद बीपीएससी के चेयरमैन राजभवन से निकले लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस पूरे मामले पर राज्यपाल को परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। सवाल अभी भी बना है कि क्या पूरी परीक्षा रद्द होगी?
साउथ अफ्रीका WTC के फाइनल में
साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर ये उपलब्धि हासिल की। मुकाबले में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने खेल के चौथे दिन (29 दिसंबर) के दूसरे सत्र में हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल में पहुंचा है। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने एक समय 99 रनों पर ही आठ विकेट खो दिए थे। यहां से मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 51 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके साउथ अफ्रीका को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। रबाडा 31 और जानसेन 16 रन पर नॉटआउट रहे।
नो-बॉल और कैच ड्रॉप, 10वां विकेट बना सिरदर्द
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन (29 दिसंबर) को काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआत से ही शिकंजा कसा हुआ था। मगर खेल खत्म होने तक आखिरी विकेट के लिए दमदार पार्टनरशिप करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बाजी ही पलट दी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं। जबकि पहली पारी में उसे 105 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 333 रनों की लीड बना ली है। जबकि आखिरी विकेट अब भी बाकी है। एक समय भारतीय टीम ने 173 रनों पर 8वां विकेट लेकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 278 रनों की ही लीड थी।
नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है। ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने भी मैच के तीसरे दिन स्टम्प तक 358/9 (116 ओवर) का स्कोर बना लिया है। मोहम्मद सिराज (2 नॉट आउट) और नीतीश कुमार रेड्डी (105 नॉट आउट) क्रीज पर जमे हुए हैं। रेड्डी ने इस पारी के माध्यम से अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से फिलहाल 116 रन पीछे है। इससे पहले कोहली और यशस्वी ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन फिर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए। इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि स्कॉट बोलैंड ने पिच पर जम चुके विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। फिर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का विकेट 6 रनों के अंदर गिर गया था।
भोपाल मंडल से गुजरेंगी दो स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुम्भ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 06216 मैसूर - लखनऊ कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के तलवडिया, छनेरा ,खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 07730/07731 हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल स्टेशन पर रुककर अपने गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 06216 मैसूर-लखनऊ कुम्भ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 29 दिसंबर 2024 को मैसूर स्टेशन से रात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.35 बजे तलवडिया, 10.35 बजे छनेरा ,11.20 बजे खिरकिया, 11.58 बजे हरदा, 12.30 बजे बनापुरा, 13.10 बजे इटारसी, 15.35 बजे भोपाल, 18.00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे दिन प्रातः 04.00 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी मैसूरु जंक्शन, मल्लेश्वरम, केएसआर बेंगलुरु सिटी जंक्शन, यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, कदुरू, चिक्जाजुर, दावणगेरे, हावेरी, हुबली जंक्शन, धारवाड़, बेलगावी, घटप्रभा, मिरज जंक्शन, सांगली, कराड, पुणे जंक्शन, अहमदनगर, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, तलवडिया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में कोच संख्या
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 07 स्लीपर डिब्बे, 11 सामान्य श्रेणी के डिब्बे एवं 02 एसएलआरडी डिब्बे शामिल हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
इधर भी....हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 07730 हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 जनवरी को हैदराबाद स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 06.15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07731 अजमेर - हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 जनवरी को अजमेर स्टेशन से 20.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.45 बजे भोपाल एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 07.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच संख्या
इस विशेष ट्रेन में 20 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित में कुल 24 डिब्बे रहेंगे। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
मेलबर्न टेस्ट में भारत की हालत खराब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) मैच का दूसरा दिन (27 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बाद उनके गेंदबाजों के नाम रहा। कंगारू गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में भारत के 3 विकेट महज 6 रन के अंदर झटक लिए। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में ड्राइविंग सीट पर सवार है। भारतीय टीम ने स्टम्प तक 164/5 (46 ओवर) का स्कोर बना लिया है। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 275 रनों का स्कोर पार करना होगा। जब दिन का खेल खत्म हुआ तो ऋषभ पंत (6 नॉट आउट), रवींद्र जडेजा (4 नॉट आउट) टिके हुए थे। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथा टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथे टेस्ट के पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी रही। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया। पैट कमिंस (8), स्टीव स्मिथ (68) क्रीज पर हैं। पहले दिन भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। 237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/4 हो गया। बुमराह ने कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया। जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया।
नैनीताल एक बच्चे समेत 4 की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल में यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 24 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, दो महिला और एक पुरुष हैं। सभी 24 घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर समेत 12 की हालत गंभीर है। यह बस सुबह करीब 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।
3 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्ति
केंद्र सरकार ने मंगलवार, 24 दिसंबर शाम को 3 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्ति की गई है, जबकि दो राज्यों के राज्यपाल बदले गए है। इनमें पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को मिजोरम का नया गवर्नर बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया है। उधर केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है।
राजस्थान के करौली में कार और बस की टक्कर, 5 की मौत
RAJSTHAN. अब प्रदेश के करौली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के मंगलवार, 24 दिसंबर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार हुई कार मध्य प्रदेश की थी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। कुड़गांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस से सभी घायलों को हॉस्पिटल लेकर आई। जहां 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई।
भोपाल के जहांगीराबाद में दो पक्षों के बीच पथराव और तलवारबाजी
भोपाल. राजधानी के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। भीड़ में कुछ लोग तलवारें और डंडे लेकर घूम रहे थे। इस घटना में लगभग छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक महिला को भीड़ ने डंडे से बुरी तरह पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी आर.के. वंशकार को रिश्वत मामले में कारावास
एमपी के नरसिंहपुर में विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अखिलेश कुमार धाकड़ ने गोटेगांव के अनुविभागीय अधिकारी रमेश वंशकार को रिश्वत के मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। वंशकार पर कांग्रेस नेता स्व. सुरेन्द्र राय से मिट्टी उत्खनन की खदानों में अभिमत देने के लिए दो लाख रुपए रिश्वत मांगने और लेने का आरोप था।
गिरफ्तारी और मामले का विवरण
लोकायुक्त पुलिस ने 24 अक्टूबर 2018 को वंशकार को झोंतेश्वर रेस्ट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेन्द्र राय की शिकायत पर हुई थी। हालांकि, राय की मृत्यु के कारण मामले में उनकी गवाही नहीं हो सकी।
कोर्ट का फैसला और सजा
धारा 7(क): चार वर्ष का कारावास और 5,000 रुपए जुर्माना।
धारा 13(1)(ख) और 13(2): एक वर्ष का कारावास और 7,000 रुपए जुर्माना।
मामले की पैरवी
स्व. सुरेन्द्र राय की ओर से एडवोकेट देवेन्द्र गोस्वामी ने पैरवी की, जबकि लोकायुक्त की ओर से वि.लो. अभि. रामकुमार पटेल ने मामले को मजबूत बनाया।
रिश्वत का मामला और सजा
इस मामले में दोषी पाए गए अधिकारी आर.के. वंशकार ने सरकारी खदानों के अभिमत देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। यह फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी को कारावास और जुर्माने की सजा दी। यह फैसला न केवल न्याय प्रणाली की सख्ती को दर्शाता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकायुक्त की तत्परता और कानूनी प्रक्रिया ने इस मामले को अंजाम तक पहुंचाया।
शेख हसीना को बांग्लादेश भेजो
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने यानी प्रत्यर्पण की मांग की है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार में शेख हसीना के खिलाफ कई मामलों केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अगस्त महीने के आखिर में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत चली आई थीं। हालांकि, अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है या नहीं।
भारत-पाकिस्तान के सभी मैच दुबई में
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है। ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी। ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी इसी मैदान पर होना तय हो गया है। यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में होना तय है।
पीएम मोदी का कुवैत दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा है कि आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरे सामने 'मिनी हिंदुस्तान' उमड़ आया है। जहां हर क्षेत्र के लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं, लेकिन सभी के दिल में एक ही गूंज है- भारत माता की जय। कुवैत सिटी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी आप क्रिसमस और न्यू-ईयर की तैयारी कर रहे हैं। मैं आप सभी को क्रिसमस, न्यूईयर और देश के कोने-कोने में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों की बधाई देता हूं। आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, क्योंकि 43 साल यानी 4 दशक से भी ज्यादा समय बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको भारत से यहां आना है तो सिर्फ 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी पीएम को यहां आने में 4 दशक लग गए।
कुवैत पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन (21-22) के कुवैत दौरे पर हैं। 43 साल बाद पहली बार भारत से को प्रधानमंत्री कुवैत के दौरे पर पहुंचे हैं। बता दें कि कुवैत के क्राउन प्रिंस से सितंबर में पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि इस यात्रा से भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। MEA के अनुसार, इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर 2200 हमले
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है। लेकिन अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस मानने को तैयार नहीं हैं। अब भारत सरकार ने हिंसा पर बांग्लादेश के झूठ की पोल खोल दी है। संसद में दिए एक जवाब में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया है कि इस साल आठ दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2200 हमले हुए हैं, जबकि अक्टूबर तक पाकिस्तान में इस साल हिंदुओं पर 112 हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। इससे साफ है कि बांग्लादेश हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तान से भी ज्यादा क्रूरता दिखा रहा है।
बीकानेर में दो जवान शहीद
राजस्थान के बीकानेर जिले स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बड़ी घटना घटी है। यहां तोप एक्सरसाइज के दौरान एक बम फटने से दो जवानों की शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान घायल हो गए हैं। यह हादसा महाजन फील्ड रेंज के नॉर्थ कैंप के चार्ली सेंटर पर हुआ।
गाबा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा, बारिश बनी विलेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया। ब्रिस्बेन के गाबा में आज (18 दिसंबर) मैच का आखिरी और पांचवां दिन था। मैच पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण रोका गया। इसके बाद इस मुकाबले को दोनों कप्तानों की रजामंदी से ड्रॉ करने का फैसला किया गया। जब मैच रुका तो यशस्वी जायसवाल (4) और केएल राहुल (4) क्रीज पर थे। वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 8/0 का स्कोर बना लिया था। ट्रेविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया, उन्होंने पहली पारी में शानदार 151 रन जड़े थे। 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग-डे टेस्ट) से मेलबर्न में खेला जाएगा।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित की। इस तरह भारत के सामने 275 रनों का टारगेट मिला, जो उसे 54 ओवर्स (मिनिमम) में कंपलीट करना था। भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। BGT सीरीज के पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की, वहीं एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आरिफ मसूद की विधायकी बचेगी या जाएगी
आरिफ मसूद और उनकी पत्नी के कर्ज की जानकारी छुपा कर चुनाव लड़ने के मामले में जिन दस्तावेजों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी उस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उन दस्तावेजों को सही मान लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट में पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह द्वारा चुनाव याचिका की शिकायत के मामले में सुनवाई की गई।
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 4 विकेट खोकर बनाए 51 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है। मुकाबले में तीसरे दिन (16 दिसंबर) का खेल समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन बना लिए। केएल राहुल 33 रन और रोहित शर्मा शून्य पर नॉटआउट हैं। मुकाबले का तीसरा दिन बारिश के नाम रहा।बारिश के चलते मुकाबला कई बार बाधित हुआ। हालांकि बारिश के बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पराक्रम देखने को मिला और उसने भारत को चार तगड़े झटके लगे।अब दो दिन का बाकी है और भारतीय टीम बैकफुट पर दिख रही है। भारत का यहां से मैच तो दूर फॉलोऑन बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।
विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन की खबर रविवार रात आई। उन्हें सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बाद में पता चला कि उस्ताद की हालत गंभीर है, लेकिन उनके निधन की खबर पूरी तरह गलत है।
उस्ताद के भांजे अमीर औलिया की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि उस्ताद के निधन की खबरें गलत हैं। उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। हालांकि यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। उधर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पहले उस्ताद के निधन की सूचना दी, फिर पोस्ट डिलीट कर दी।
मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर शनिवार को लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ करना, संविधान की स्पिरिट को तहस-नहस करना ये कांग्रेस की रगों में रहा है। हम भी सौदेबाजी कर सकते थे लेकिन हमने संविधान का रास्ता चुना। अटल जी ने सौदा नहीं किया। खरीद फरोक नहीं की थी। बाजार तब भी लगता था, खरीद फरोक तब भी होती थी, लेकिन उन्होंने (अटल बिहारी वाजपेयी) 13 दिन बाद इस्तीफ़ा दे दिया, क्योंकि वे संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रति समर्पित थे।
भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा में शामिल हुए हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर अपने संबोधन में कहा कि "भारत लोकतंत्र की जननी है और हमारा गणतंत्र पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का अवसर है। भारत का नागरिक हर कसौटी पर खरा उतरा है और हमारे लोकतंत्र की सफलता का आधार रहा है।
लोकसभा में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान संविधान पर हो रही इस ऐतिहासिक बहस के बीच प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे। उनका स्वागत 'भारत माता की जय' के जोरदार नारों के साथ किया गया, जिससे पूरा संसद परिसर गूंज उठा। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करेंगे।
राज्यसभा में बहस की तैयारी
लोकसभा में बहस के बाद, 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में भी इस पर बहस होगी। गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में इस बहस की शुरुआत करेंगे। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी राय रखेंगे और संविधान के महत्व पर चर्चा करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
-
Dec 25, 2024 20:25 IST
गोवा में पर्यटकों से भरी बोट पलटी, एक की मौत
क्रिसमस के खास मौके पर बुधवार को उत्तरी गोवा बड़ा हादसा हुआ। यहां कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में एक पर्यटक नाव के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 20 अन्य को बचा लिया गया। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, जिस नाव पर वे यात्रा कर रहे थे उसके पलट जाने से 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 20 अन्य को बचा लिया गया तथा उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने जीवन रक्षक जैकेट पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि यात्रियों में छह साल तक के बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।
-
Dec 18, 2024 17:16 IST
उमर खालिद को मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत
राजधानी दिल्ली में हुए दंगो में साजिश के आरोप में जेल बंद आरोपी उमर खालिद को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद ने अपने मौसेरे भाई और बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। हालांकि, कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक 7 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी।