नरगिस की बहन आलिया फाखरी डबल मर्डर केस में अमेरिका में हुई अरेस्ट

नरगिस फाखरी की बहन आलिया पर डबल मर्डर का आरोप लगा है। उसे न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया है। 20 साल से नरगिस से संपर्क नहीं हो पाया है, अगर आरोप साबित होते हैं तो उसे उम्रकैद हो सकती है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Aaliya-Fakhri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिकी फैशन मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन, आलिया फाखरी, पर न्यूयॉर्क में डबल मर्डर के गंभीर आरोप लगे हैं। आलिया को अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले ने नरगिस फाखरी की निजी जिंदगी और उनके परिवार के रिश्तों को चर्चा में ला दिया है। दिलचस्प बात यह है कि नरगिस पिछले 20 सालों से अपनी बहन के संपर्क में नहीं थीं।

नरगिस ने कब्रिस्तान के बगल में लिया था अपार्टमेंट,फील होती थीं सुपरनेचुरल चीजें, बोलीं-1 आदमी रोज कब्रिस्तान तक ले जाता था

20 सालों से संपर्क में नहीं थीं नरगिस और आलिया

नरगिस फाखरी और उनकी बहन आलिया के रिश्ते पिछले 20 वर्षों से कटीले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक नरगिस फाखरी (nargis fakhri ) का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

आरोपों की गहराई और पुलिस की जांच

आलिया पर फर्स्ट डिग्री और थर्ड डिग्री मर्डर के कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आलिया और एडवर्ड के रिश्ते काफी हिंसात्मक थे।

नरगिस की प्रतिक्रिया और मौजूदा व्यस्तता

गिरफ्तारी के बाद, नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म "हाउसफुल 5" के सेट की मस्ती भरी तस्वीरें साझा कीं, जिससे स्पष्ट है कि वह इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से बच रही हैं।

आलिया पर हो सकता है उम्रकैद का फैसला

अगर आलिया पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है। 9 दिसंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। आपको बता दें कि 26 नवंबर को आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

आलिया फाखरी की मां का बयान

आलिया की मां ने मीडिया से कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। वह बहुत दयालु और मददगार है। उन्होंने बताया कि आलिया को दांतों के इलाज के बाद ओपिओइड की लत लग गई थी, जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। इस मामले पर अब तक नरगिस फाखरी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नरगिस को बॉलीवुड फिल्म ‘रॉकस्टार’ में अपने किरदार के लिए पहचान मिली थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आलिया फाखिरी Nargis Fakhri revealed देश दुनिया न्यूज Nargis Fakhri नरगिस फाखरी हाउसफुल 5