Varanasi : काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे पीएम मोदी, नामांकन से पहले सुबह 8 बजे गंगा स्नान करेंगे, शामिल होंगे 12 मुख्यमंत्री

वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने वाले हैं। प्लान के मुताबिक नामांकन से पहले पीएम मोदी सुबह अस्सी घाट पर गंगा स्नान करेंगे और इसके बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
2024-05-14T064822.458.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (  Prime Minister Narendra Modi ) आज यानी 14 मई दिन मंगलवार को काशी के कोतवाल यानी बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। वह वाराणसी (Kashi ) से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। तीसरी बार नामांकन भी करेंगे। वे गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजन सकते हैं। यहीं स्नान भी करेंगे। यहां क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। फिर काल भैरव मंदिर जाकर वहां फिर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। मंगलवार को गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे।

पीएम के नामांकन में शामिल होंगे 12 मुख्यमंत्री

भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम के साथ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। 

गंगा में स्नान, ध्यान और पूजन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद वे बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे, फिर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। पीएम के गंगा घाट पर आगमन को ध्यान में अस्सी, दशाश्वमेध और नमो घाट पर विशेष तैयारी की गई है। 

 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

 

काशी तीसरी बार नामांकन वाराणसी narendra modi Prime Minister Narendra Modi नरेंद्र मोदी