फरवरी 2026 से होगा घरेलू आय सर्वे, भारत में पहली बार परिवारों की आय का मिलेगा असल डेटा

भारत सरकार फरवरी 2026 से देश का पहला घरेलू आय सर्वेक्षण HIS शुरू करेगी। इससे पहली बार यह स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि गांव और शहरों में परिवारों की वास्तविक कमाई कितनी है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
income survey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत सरकार फरवरी 2026 से पहली बार घरेलू आय सर्वेक्षण (Household Income Survey - HIS) शुरू करने जा रही है। अब तक देश में सिर्फ खर्च का ही सर्वे होता था, लेकिन अब सरकार सीधे तौर पर जानेगी कि एक परिवार कितनी कमाई करता है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि यह सर्वे फरवरी 2026 से शुरू होगा।

आमदनी की असल तस्वीर पेश करेगा नया सर्वे

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह सर्वे जीवन स्तर, गरीबी और नीति निर्माण के लिए अहम डेटा देगा। पहली बार सरकार को यह जानने का मौका मिलेगा कि एक भारतीय परिवार वास्तव में कितना कमाता है। मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि यह सर्वे देश में जीवन स्तर, गरीबी, आय में असमानता और उपभोक्ताओं की आदतों की ज्यादा स्पष्ट झलक देगा। 

पहले के प्रयास क्यों रहे नाकाम

  • 1955, 1959, 1964 और 1969 में आय सर्वेक्षण की कोशिशें हुईं।

  • आंकड़े सार्वजनिक नहीं हुए या उपभोग और बचत से मेल नहीं खाए।

  • लोगों ने आय छिपाई, जिससे डेटा अविश्वसनीय हो गया।

  • 2003 का किसान परिवारों पर केंद्रित सर्वे सिर्फ कृषि तक सीमित था। (सोर्स: एनएसओ रिपोर्ट्स)

आय के सोर्स बने चुनौती

आय के विभिन्न सोर्स जैसे नौकरी, खेती, किराया, निवेश आदि हैं। ग्रामीण परिवारों के पास आमतौर पर 3-4 और शहरी परिवारों के पास 2-3 आय के स्रोत होते हैं। ऐसे में सटीक आंकड़े जुटाना बड़ी चुनौती है। पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद् (Statistician) प्रणब सेन के मुताबिक, ज्यादा आय वाले लोग अपनी सारी आय खर्च नहीं करते, इसलिए केवल खर्च के आंकड़ों से असमानता कम आंकी जाती है।

यह भी पढ़ें... करोड़ों रुपए कमाइए, देश के इस राज्य में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स

भारत में हुए HIS सर्वे एक नजर में 

वर्षसर्वेमुख्य बातें
1955/59पारिवारिक आय सर्वेक्षणडेटा नहीं हुआ सार्वजनिक
1964/69एकीकृत घरेलू सर्वेव्यय से कम निकली आय
2003किसान परिवार सर्वेक्षणसिर्फ कृषि पर केंद्रित
2026घरेलू आय सर्वेक्षण (HIS)सभी परिवार, सभी स्रोत

अंतरराष्ट्रीय मॉडल से ली जाएगी सीख

मंत्रालय ने बताया कि सर्वे (HIS Survey) के लिए दूसरे देशों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया जा रहा है। सर्वे उपभोग व्यय सर्वे को नहीं हटाएगा, बल्कि उसे पूरक डेटा देगा। पारदर्शिता और सही जानकारी जुटाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। यह सर्वे उपभोग व्यय सर्वेक्षण की जगह नहीं लेगा, बल्कि उसे और मजबूत करेगा।

 यह भी पढ़ें...करोड़ों रुपए कमाइए, देश के इस राज्य में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

hindu muslim income in india | Income Information | भारतीयों की औसत आय बढ़ेगी | इनकम की जानकारी

भारतीयों की औसत आय बढ़ेगी Income Information इनकम की जानकारी Income आय hindu muslim income in india