साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा ( Nayanthara ) अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लेकर विवादों में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के जीवन, करियर और लव स्टोरी से जुड़े कई अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है। हालांकि, इस डॉक्यूमेंट्री के एक सीन को लेकर अभिनेता और निर्माता धनुष ने 10 करोड़ रुपए का कॉपीराइट केस ठोक दिया है।
क्या है विवाद?
दरअसल नयनतारा की 2015 की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के तीन सेकंड के एक दृश्य का उपयोग डॉक्यूमेंट्री में किया गया है। इस फिल्म के निर्माता धनुष ने इसे बिना अनुमति के उपयोग करने का आरोप लगाया है। धनुष के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री के लिए यह सामग्री उनके अधिकार क्षेत्र में आती है, और इसके लिए किसी प्रकार की एनओसी (No Objection Certificate) नहीं दी गई थी।
नयनतारा की इन तस्वीरों को देख फैंस हुए घायल, देखें
नयनतारा का जवाब
Nayanthara ने सोशल मीडिया पर एक तीन पन्नों का ओपन लेटर जारी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, NOC के लिए दो साल तक संघर्ष करने के बाद भी आपकी तरफ से मंजूरी नहीं मिली। हमने डॉक्यूमेंट्री ( Documentary ) को फिर से एडिट किया और नए वर्जन को रिलीज किया। आपके इस व्यवहार ने हमें काफी परेशान किया है।
धनुष पर लगाए गंभीर आरोप
नयनतारा ने धनुष के इस कदम को सबसे घटिया स्तर का बताया। उन्होंने लिखा, यह आपका अब तक का सबसे घटिया स्तर है और यह आपके चरित्र को दर्शाता है। काश आप अपने प्रशंसकों के सामने ऑडियो लॉन्च पर दिखने वाले इंसान के आधे भी होते।
Nayanthara ने ओपन लेटर में लिखा है, आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा और आज फिल्म इंडस्ट्री ( Film Industry ) में मैं अपनी बदौलत खड़ी हूं। मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं और उन्हें मेरी Documentary का इंतजार है, लेकिन आपके रवैए ने हमारे काम पर बड़ा असर डाला है, इसका हर्जाना आपको भी भुगतना पडे़गा।
'आपने दो साल तक एनओसी के लिए तरसाकर रखा और मेरी डॉक्यूमेंट्री को भी पास नहीं किया, इसलिए हम इसे फिर से एडिट करेंगे, आपने जिस 3 सेकंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, उसका फैसला अब कोर्ट में होगा और आपके लीगल नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है।
कानूनी लड़ाई की तैयारी
नयनतारा ने साफ किया कि धनुष द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का उचित कानूनी जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, आपका यह कदम Copyright के दृष्टिकोण से सही हो सकता है, लेकिन इसका नैतिक पक्ष भी है, जो ईश्वर के दरबार में तय होगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक