/sootr/media/media_files/YxTxaKkhY8WgHPpOT3BW.jpg)
भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ( National Commission for Indian System of Medicine ) द्वारा 10 जून से नई दिल्ली में कैपेसिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन एजुकेशनल प्लानिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित देशभर के 32 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य शामिल होने वाले हैं।
जानें कौन- कौन होगा शामिल
इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली की डॉ तनुजा मनोज नेसरी, भोपाल के सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद के प्रिंसिपल डॉ राकेश पाण्डेय, दून आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के डॉ देवीलाल चौधरी,गौर ब्राह्मण आयुर्वेद कॉलेज रोहतक के डॉ वारिज पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल होने वाले है।
कब से कब तक होगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम 10 जून से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ,कॉलेजों में कैसे गुणात्मक विकास कर राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुष कॉलेजों को स्थापित कर जनसेवा की जा सके है। ncism द्वारा इस योजना विगत एक वर्ष से ज्यादा समय से देशभर के प्राचार्यों - विभागाध्यक्षों को प्रशिक्षित करना है।