'पद्मश्री वापस करो': कंगना रनौत पर भड़के NCP नेता नवाब मालिक, केस दर्ज कराने की मांग

author-image
एडिट
New Update
'पद्मश्री वापस करो': कंगना रनौत पर भड़के NCP नेता नवाब मालिक, केस दर्ज कराने की मांग

देश की आजादी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna ranaut) द्वारा दिए गए विवादित बयान पर विवाद थमता नजर नही आ रहा है। इस मामले में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मालिक ने भी कंगना को घेरा है। मालिक ने ना केवल कंगना पर केस दर्ज कराने की मांग की बल्कि उन्होंने कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी बात कही।

कंगना ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान 

NCP नेता नवाब मालिक (Nawab Malik) का कहना है कि, एक्ट्रेस ने देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी थी। नवाब मिलक ने अपनी डेली प्रेस कांफ्रेंस में कंगना पर निशाना साधा। 

'मलाना' लेकर बयान देती हैं कंगना 

नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें लगता है कि कंगना (Kangna ranaut)  मलाना क्रीम (हिमाचली ड्रग) का ओवरडोज लेकर बयानबाजी कर रही हैं। बता दें कि कंगना ने अपने एक बयान में आजादी को लेकर कहा था कि 'वह आजादी नहीं थी, वो भीख थी। हमें 2014 में असली आजादी मिली है'।

National News TheSootr kangna ranaut statement of kangna ranaut ncp nawab malik nawab mallik kangna statement on azadi kangna ranaut controversial statement