NEW DELHI. भारत में जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज महंगा कर दिया। रिचार्ज के बढ़े दाम के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स खासे नाराज चल रह हैं। साथ ही इन कंपनियों की सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योकि बीएसएनएल ने रिचार्ज के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
चर्चा में पतंजलि सिम कार्ड
इस बीच जिओ को टक्कर देने के लिए बाबा रामदेव की पतंजलि सिम आ चुकी है। पतंजलि में नई 5G सिम कार्ड पेश कर चुकी है। बाबा रामदेव की पतंजलि सिम कार्ड काफी चर्चा में है। बाबा रामदेव ने हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ निजी कार्यक्रम के दौरान नया सिम कार्ड पेश किया गया है। जिसका नाम स्वदेशी सिम कार्ड नाम दिया गया है।
रोज 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
पतंजलि सिम के ग्राहकों के लिए 144 रुपए समेत कई अलग-अलग आकर्षक प्लान जारी हुए हैं। इन सभी प्लान में रोज 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। हालांकि सभी प्लान की वैधता अलग-अलग है। 144 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। कंपनी अपने प्रोडक्ट पर 10% की छूट देती है।
महंगे रिचार्ज से मिलेगा छुटकारा
पतंजलि के सिम का इस्तेमाल आपको अन्य कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान से छुटकारा दिलाएगा। पतंजलि का नया सिम कार्ड पतंजलि में काम कर रहे कर्मचारियों को दिया जाएगा। फिर इसके कुछ समय बाद आम लोगों के लिए भी बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर पतंजलि के द्वारा अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यह जानकारी वायरल हो रही पोस्ट के माध्यम से आपको दी जा रही है।
वायरल हो रही खबर के अनुसार पतंजलि सिम कार्ड की खास बात यह है कि अगर कोई रिचार्ज नहीं करता है तो सिम बंद नहीं होगी। पतंजलि की सिम लेने वाले को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा देखने को मिलेगी। वही पतंजलि सिम कार्ड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पतंजलि की खबरें लगातार वायरल हो रही है। इस पतंजलि सिम को लेकर कई दावे हो रहे हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें