/sootr/media/media_files/Cc6m4VGftA0MAL3prtKY.png)
NEW DELHI. लोकसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है। बजट 2024 को लेकर विपक्ष के सांसद प्रश्न पूछ रहे हैं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा की मांग की। इसी बीच सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एक मंत्री जी पर ही भड़क गए। दरअसल, संसद की कार्यवाही के बीच मंत्री जी जेब में हाथ डालकर संसद आए थे। इसी बात को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला नाराज हो गए।
नाराज हुए स्पीकर, जमकर सुनाया
संसद की कार्यवाही के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा ‘मंत्री जी हाथ जेब से बाहर, एक तो माननीय सदस्यगणों आपसे मैं आग्रह करता हूं कि हाथ जेब में डालकर सदन में ना आया करें, ठीक है ना
ये खबर भी पढ़ें... संसद में टीएमसी सांसदों का हंगामा , महुआ मोइत्रा पर भड़क उठे स्पीकर ओम बिड़ला
क्या पूछना है जरा बताओ?...
इसके बाद मंत्री जी ने कुछ बोलने की कोशिश तो स्पीकर भड़क गए, उन्होंने कहा कि ‘क्यों बोल रहे आप मंत्री जी बीच में, क्या पूछना है जरा बताओ, क्या हाथ जेब में डालना अलाउ करोगे आप, दूसरा आग्रह यह है कि जब कोई माननीय सदस्य बोल रहा हो तो कोई सदस्य उस सदस्य को क्रॉस कर आगे ना बैठें, उनके पीछे जा कर बैठें।
बता दें कि 23 जुलाई को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा जारी रही।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक