T20 World Cup : सूर्यकुमार ने कैच नहीं T20 वर्ल्ड कप पकड़ा , जानें शानदार कैच को लेकर क्या बोले फील्डिंग कोच दिलीप

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिलर के कैच का शानदार कैच पकड़ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय फील्डिंग कोच टीके दिलीप ने हैरान कर देने वाले इस कैच को गेंमचेंजिंग मोमेंट बताया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
New Delhi T20 World Cup fielding coach Dilip Suryakumar caught
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बारबडोस के महामुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में जीत के लिए इंडिया और अफ्रीकी की खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी जान झोंख दी। 

विश्व विजेता बनने के साथ ही सबसे ज्यादा तारिफ डेविड मिलर का जबरदस्त कैच पकड़ने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की हो रही है। फील्डिंग में उनके एक कैच ने मैच का रुख बदल दिया। भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सूर्यकुमार यादव द्वारा लिया गया मैच पलटने वाले कैच की जमकर की तारीफ है। सूर्यकुमार का कैच पकड़ते वक्त वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार का कैच गेंमचेंजिंग मोमेंट था... 

सूर्यकुमार यादव द्वारा बाउंड्री लाइन के करीब पकड़े गए जबरदस्त कैच के बारे में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टीके दिलीप ने कहा कि प्रैक्टिस में उन्होंने ऐसे 50 कैच पकड़े होंगे, पर... मैच में वो मोमेंट अलग होते हैं। ऐसे कैच पकड़ते वक्त आप को बाउंड्री लाइन को ध्यान में रखना होता है और जब आप कैच पकड़ते वक्त बॉल को फेंकते है, और फिर से उस बॉल को पकड़ते हैं तो उस वक्त आपके अंदर आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है, वो एक गेंमचेंजिंग मोमेंट था। 

दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए कहा कि जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला जिसमें वह अव्वल रहा। दिलीप ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ चुनने की प्रथा शुरू की थी।

ये खबर भी पढ़ें.. Ravindra Jadeja : विराट और रोहित के बाद रविंद्र जडेजा ने भी लिया T20 से संन्यास, कही ये बड़ी बात

मैच विनिंग था वो कैच... 

इस हैरतअंगेज कैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अभी ऐसा कुछ पता नहीं चल रहा है, मुझे भी अभी-भी विश्वास नहीं हो रहा है, टूर्नामेंट जीत गए, वो कैच मैच विनिंग था। लोग अब बोल रहे हैं जब 16 रन चाहिए थे, अगर वो छक्का हो जाता तो 5 गेंदों में 10 रन चाहिए होते, पर इसके बाद पूरा मैच का माहौल अलग हो जाता। 

उन्होंने आगे कहा कि उस दो-चार सेकंड जो ठीक लगा वो किया और वो अच्छा भी हुआ। उसके लिए हम लोगों ने अपने फील्डिंग कोच के साथ उन्हीं सब मोमेंट के लिए ही काफी प्रैक्टिस भी की थी,

ये खबर भी पढ़ें... T20 World Cup : वर्ल्ड चैंपियन इंडिया को बंपर प्राइज मनी , साउथ अफ्रीकी पर भी पैसों की बारिश , जानिए किस टीम को मिले कितने रुपए

सूर्यकुमार ने लपका शानदार कैच 

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर वाइड शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया। और इसी के मैच भारतीय के हाथ में आ गया। अफ्रीकी टीम 20 ओवर में महज 169 रन ही बना सकी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

T20 World Cup 2024 सूर्यकुमार यादव इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका भारतीय फील्डिंग कोच टीके दिलीप सूर्यकुमार कुमार का शानदार कैच