NEW DELHI. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है। विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
जडेजा ने भी लिया संन्यास
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया हैं। जडेजा वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे। शनिवार को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। अब इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम जुड़ गया है, इस तरह टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के बाद भारत के 3 दिग्गज क्रिकेटर फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... T20 World Cup : वर्ल्ड चैंपियन इंडिया को बंपर प्राइज मनी , साउथ अफ्रीकी पर भी पैसों की बारिश , जानिए किस टीम को मिले कितने रुपए
कही दिल छू लेने वाली बात
रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप ट्राफी के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- तहे दिल से आभार, मैं टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह रहा हूं, मैंने हमेशा एक गर्व से दौड़ने वाले घोड़े की तरह अपने देश के लिए 100 फीसदी दिया है और देता रहूंगा... टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा है, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया।
ये खबर भी पढ़ें... संजय झा बनाए गए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष , झा की नियुक्ति पर नीतीश कुमार का पहला रिएक्शन
ये खबर भी पढ़ें.. Ladli Behna Yojana : जुलाई महीने की राशि आएगी 5 तारीख को, जान लें सीएम मोहन यादव ने क्या कहा
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें