NEW DELHI. राज्यसभा सांसद संजय झा जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनकी नई और बड़ी जिम्मेदारी पर मुहर लगाई गई। संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है।
संजय झा की नियुक्ति पर बोले नीतीश कुमार
संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने सीएम नीतीश कुमार ने कहा मैंने उन्हें राज्यसभा भेजा है, वह यहां का काम देखेंगे, राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले से ही कई राज्यों का प्रभार दिया गया था, इसलिए मैंने उनका नाम प्रस्तावित किया और सभी ने स्वीकार कर लिया।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब ये यहां रहेंगे तो पूरा का पूरा सब जगह का काम देखेंगे और सब लोगों से बात करेंगे ये अच्छा रहेगा। वहीं ललन सिंह को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, किसको बनाना था, आखिर देना हम को ना था तो इनको बनाया है, यही मंत्री रहेंगे।
नीतीश कुमार के करीबी नेता हैं संजय झा
बता दें कि बीजेपी से जदयू में आए संजय झा नीतीश कुमार के काफी करीबी और विश्वस्त नेताओं में माने जाते हैं। कुछ समय से वे नीतीश कुमार अपनी हर गतिविधि में शामिल रहते थे। हाल ही में उन्हें राज्यसभा में जदयू के नेता चुना गया था। वे बिहार विधान परिषद का सदस्य रहते हुए जल संसाधान मंत्री थे।
संजय झा ने नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार
इधर, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिलने के बाद संजय झा ने खुशी जताई। आभार जताते हुए उन्होंने X पोस्ट में कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का महती दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हृदय से कोटिश: आभार प्रकट करता हूं, मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित नेताओं के प्रति भी दिल की गहराइयों से आभार जताना चाहता हूं कि आपने इतने बड़े दायित्व के लिए मुझ पर विश्वास जताया है।
नई जिम्मेदारी के लिए संकल्पित हूं...
उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता ने 'न्याय के साथ विकास' की राजनीति के जरिये गांधी, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के विचारों तथा विरासत को जिस प्रकार एक मुकाम तक पहुंचाया है, उसे आगे बढ़ाने के प्रयासों में हमें आप सभी का मार्गदर्शन और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता साथियों का स्नेह, समर्थन और सहयोग निरंतर प्राप्त होगा, इस आशा और विश्वास के साथ मैं नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा-समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं'
ये खबर भी पढ़ें... पीएम मोदी ने कॉल करके की टीम इंडिया से बात, टी20 विश्वकप पर जीत की दी बधाई
जेडीयू नेता अशोक चौधरी का बयान
वहीं संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर जेडीयू के प्रमुख नेता और नीतीश के करीबी अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव नीतीश कुमार ने दिया था जो सर्वसम्मति से पारित हो गया। उन्होंने आगे कहा कि संजय झा बीजेपी- एनडीए के साथ बेहतर तरीके से तालमेल बिठा पाएंगे, चूंकि नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहेंगे, इसलिए झा अन्य राज्यों में संगठन और चुनाव की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक