NEW DELHI. मोदी सरकार का सपना भारत को साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, लेकिन वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट ने भारत को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि भारत समेत 108 देशों को विकसित राष्ट्र बनने में सालों लग सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत जैसे देश को अमीर बनने में 70 साल से भी ज्यादा समय लग सकता है। साथ ही बताया गया है कि भारत मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था के जाल से कैसे बाहर निकल सकता है।
वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा है?
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत कैसे विकसित बनेगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन समेत 108 देशों को हाई इनकम वाला देश बनने में कई साल लग सकते हैं। भारत को अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय का एक-चौथाई तक पहुंचने में ही 75 साल का समय लग सकता है। यह चीन और इंडोनेशिया के मुकाबले काफी ज्यादा है।
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत के विकसित राष्ट्र बनने का रोडमैप बताया गया है।
तीन आई (3i) पर करना होगा फोकस
इस रिपोर्ट का नाम World Development Report 2024: The Middle Income Trap है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन देशों को 'मिडिल इनकम ट्रैप' से निकलने के लिए तीन आई (3i) पर फोकस करना चाहिए। ये तीन आई इन्वेस्टमेंट (Investment), इनोवेशन (Innovation) और नई तकनीक में इन्फ्यूजन (Infusion) हैं।
मध्यम इनकम वाले देश की श्रेणी में भारत
भारत समेत 108 देशों को मध्यम इनकम वाले देश की श्रेणी में रखा गया है। इन देशों को अगले कुछ दशकों में हाई इनकम वाला देश बनने में गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और भारत को प्रति व्यक्ति अमेरिकी आय के एक-चौथाई तक पहुंचने में भी लगभग 75 साल लग सकते हैं। इन देशों की अभी प्रति व्यक्ति आय सालाना 1136 डॉलर (करीब 95 हजार रुपये) से 13845 डॉलर (करीब 11.60 लाख रुपये) के बीच है। 1990 के बाद से केवल 34 देश मध्यम इनकम से बाहर निकल पाए हैं।
अर्थव्यवस्था के जाल से कैसे बाहर निकलेगा भारत
विश्व बैंक की ‘विश्व विकास रिपोर्ट 2024 में पिछले 50 वर्षों के अनुभव के आधार पर पाया गया है कि जैसे-जैसे देश अमीर होते जाते हैं, वे आम तौर पर प्रति व्यक्ति वार्षिक अमेरिकी जीडीपी के लगभग 10 फीसदी के ‘जाल’ में फंस जाते हैं। भारत मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था के जाल से कैसे बाहर निकल सकता है और अमीर बन सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत को विकसित देश बनने के लिए अगले 20 से 30 साल तक लगातार 7 से 10 फीसदी की दर से बढ़ने की जरूरत है। अगर भारत ऐसा करता है तो यह साल 2047 तक एक विकसित देश बन सकता है। उस समय देश की प्रति व्यक्ति आय 18000 डॉलर सालाना होगी। साथ ही अर्थव्यवस्था का आकार 30 ट्रिलियन डॉलर होगा। भारत की प्रति व्यक्ति आय 2370 डॉलर है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक